ग्वालियर23मार्च2024।आज विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी तथा टीबी चैंपियन का सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त संचालक कार्यालय सिटी सेंटर ग्वालियर में किया गया। जिसमें संयुक्त संचालक डॉ राकेश चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के राजौरिया, संचालक SIHMC डॉ मनीष शर्मा , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर के गुप्ता, , जिला क्षय अधिकारी डॉ विजय पाठक, राज्य WHO कंसल्टेंट डॉ विकाश सभरवाल, जिला शहरी नोडल डॉ हेम शंकर शर्मा , जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर दनौरिया, जिला मीडिया अधिकारी श्री आई पी नवारिया , जिला प्रबंधक श्री विजय भार्गव , जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री राहुल गुप्ता एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी, टीबी चैंपियन, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एवम जन सामान्य नागरिक उपस्थित हुए।
संयुक्त संचालक डॉ राकेश चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया की सभी क्षय दिवस पर हम सभी संकल्प लें की अपने ग्वालियर को टीबी मुक्त जिला बनायेगे। उन्होंने ग्वालियर टीम को सबसे ज्यादा मरीज खोजने पर बधाइयां दीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के राजोरिया ने कहा की एक सोच एक मिशन के साथ टीबी कार्यक्रम हेतु हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा ।
संचालक SIHMC, डॉ मनीष शर्मा जी ने एक्स्ट्रा पलमोनरी टीवी के मरीजों को खोज जाने पर जोर दिया।
टीबी चैंपियन ने टीबी जागरूकता हेतु एक collage बनाकर जिला क्षय अधिकारी डॉ विजय पाठक को भेंट किया। डॉक्टर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 218 निक्षय मित्र बन चुके हैं जिन्होंने 3000 से ज्यादा टीवी मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान की है पिछले वर्ष 2023 में 82345 व्यक्तियों की जांच की जाकर 12312 टीवी मरीज खोज जिले में की जा चुकी हैं जो की लक्ष्य का 102% थे।
ऐसे ही उन्होंने कहा की एडल्ट बीसीजी वैक्सीन द्वारा भी टीवी रोग की रोकथाम की जा रही है इसके अंतर्गत तय छह श्रेणी में लक्षित आबादी को टीकाकरण किया जाना है जिससे कि उनका टीवी रोग से बचाव संभव हो सके ग्वालियर जिले को एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के अंतर्गत 9 लाख 25 000 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री राहुल गुप्ता किया गया। सभी का आभार जिला मीडिया अधिकारी श्री आई पी नवारिया जी द्वारा किया गया।