टैक्स ऑडिट एवं जी एस टी पर हुआ सेमिनार का आयोजन

ग्वालियर08अगस्त2023। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा जीएसटी लिटिगेशन, सर्च ,सीजर एवं 50वीं जी एस टी काउंसिल मीटिंग के निर्णय एवं टैक्स ऑडिट पर शहर के सीए एवं सीए आर्टिकल्स के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि सेमिनार में टैक्स ऑडिट पर बोलने के लिए मुख्य वक्ता सीए कीर्ति जोशी इंदौर से उपस्थित हुए ।साथ ही साथ जीएसटी पर सीए दीपक बाजपेई द्वारा ज्ञानवर्द्धन किया गया। इस कार्यक्रम में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के अध्यक्ष रायपुर से सीए किशोर हेमराज बरडिया मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित हुए एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर गाजियाबाद से सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के वाइस चेयरमैन सीए नितिन गुप्ता मौजूद रहे ।सेशन अध्यक्ष के तौर पर श्री अरुण डागा उपस्थित रहे ।इंदौर से आए सीए कीर्ति जोशी ने बताया कि अगर कोई व्यापारी ऐसे व्यापारी से माल खरीदता है। जो एमएसएमई एक्ट में पंजीकृत है तो उसका भुगतान 45 दिन के अंदर करना अनिवार्य होगा ऐसा न करने की दशा में टैक्स ऑडिटर को इस खर्च को अमान्य किया जाना होगा। साथ ही साथ टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में जीएसटी से संबंधित खर्चों को अलग-अलग करके दिखाना अनिवार्य होगा। अगर आपने अपंजीकृत व्यापारी से कोई माल या सेवा ली है तो उसको भी अलग से दिखाना जरूरी कर दिया गया है।
वहीं जी एस टी पर जानकारी देते हुए सीए दीपक बाजपेयी ने बताया कि जीएसटी नियम के अनुसार एक ही मामले पर सेंट्रल जीएसटी एवं स्टेट जीएसटी करवाई नहीं कर सकता| यदि कोई कार्रवाई होती है तो वह अवैधानिक मानी जाएगी|टैक्सपेयर को यह समझना चाहिए की सरकार के द्वारा विभिन्न स्तरों पर टैक्स पेयर के द्वारा दी गई जानकारियों को आपस में मिलान किया जा रहा है यह जांचने का प्रयास किया जा रहा है कि उनमें कितनी सच्चाई है, इसीलिए टैक्सपेयर सही जानकारी अपने रिटर्न में दे ताकि भविष्य में जीएसटी लिटिगेशन से बचा जा सके|शीघ्र ही सरकार जीएसटी ट्रिब्यूनल का गठन करने जा रही है | जीएसटी में सारी लीगल प्रोसीडिंग्स ऑनलाइन हो गई है , इसलिए समय का विशेष तौर से ध्यान रखते हुए कार्यवाही करें|
इस अवसर पर ग्वालियर ब्रांच के चैयरमेन सीए सचिन गुप्ता,वाइस चैयरमेन सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,सिकासा चेयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल,पास्ट चैयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया,सीए अनिल भल्ला,राममोहन गुप्ता,अरविंद गौर,आलोक सुराना,अरविंद व्यास आदि उपस्थित रहे।
सीए अजीत बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *