
ग्वालियर24जून2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा आज आई सी ए आई भवन,सिटी सेंटर पर सेमिनार का आयोजन किया गया।इस सेमिनार में इंडस्ट्री के सीए को फायनेंसियल मार्किट एवं ट्रेज़री मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गयी।सेमिनार में मुख्य वक्ता मुम्बई में कार्यरत सीए नवीन शर्मा रहे।ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
वक्ता सीए नवीन शर्मा ने बताया कि फाइनेंसियल मार्किट में मनी मार्किट एवं कैपिटल मार्किट दोनों प्रकार के मार्किट शामिल होते हैं।मनी मार्किट के अंतर्गत निवेशक शार्ट टर्म सिक्योरिटीज में निवेश कर सकते है जैसे ट्रेज़री बिल्स।वहीं केपिटल मार्किट में फ्यूचर,ऑप्शन,शेयर्स में निवेश किया जा सकता है।
निवेशक को एस.एल.आर.टेक्निक के आधार पर निवेश करना चाहिए।एस का मतलब सिक्योर,एल का मतलब लिक्विडिटी एवं आर का मतलब रिटर्न है।इन तीनों को ध्यान में रखते हुए ही निवेशक बाजार में निवेश करे।
इस कार्यक्रम में ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,सीए अशोक विजयवर्गीय,सीए हेतम सिंह,सीए संदीप अग्रवाल,सीए आदित्य गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।