ग्वालियर08दिसंबर2023।द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा आई सी ए आई भवन सिटी सेंटर पर कोड ऑफ एथिक्स,टीडीएस एवं स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का संचालन ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने किया। सेमिनार के साथ ही ग्वालियर ब्रांच की सिटी सेंटर स्थित बिल्डिंग का रेनोवेशन कार्य पूर्ण होने पर पूजन सेरेमनी भी हुई।सीए बिल्डिंग में अब हाईटेक उपकरणों का फायदा सीए स्टूडेंट्स एवं मेंबर्स को भी मिलेगा।
सेमिनार में भोपाल से सेंट्रल कॉउंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ सर,ग़ज़िआबाद से सी आई आर सी के उपाध्यक्ष सीए नितिन गुप्ता और कानपुर से रीजनल कॉउन्सिल के सदस्य सीए अभिषेक पांडे मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे।
सीए अभय छाजेड़ ने बताया कि प्रोफेशन को और अधिक ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए हमें आई सी ए आई के स्टैंडर्ड्स का उचित रूप से अनुपालन करना जरूरी है।सीए नितिन गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में टीडीएस के लिए नए सेक्शन 194बीए की घोषणा होने के बाद इस सेक्शन के तहत, ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में नेट विनिंग राशि पर अब सीधा 30% टीडीएस काटा जाएगा।सीए अभिषेक पांडे ने बताया कि ऑडिट करते समय सभी जरूरी दस्तावेज ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स के अनुरूप रखने चाहिये।
इस अवसर पर ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,सिकासा चेयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल,एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए समर्थ दोनेरिया इत्यादि मेंबर उपस्थिति रहे।