ग्वालियर ब्रांच आफ CIRC का बैंक आडिट पर हुआ सेमीनार

ग्वालियर29मार्च2024। ग्वालियर ब्रांच आफ सी.आई. आर. सी ० के द्वारा आज होटल सेंट्रल पार्क में बैंक आडिट पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 150 से अधिक सीए ने भाग लिया। इस अवसर पर • ICAI के सेंट्रल काउन्सलिंग मेंबर सीए अनुज गोयल जी ,रीजनल काउन्सलिंग मेंबर सीए नितिन गुप्ता जी, सेंट्रल ऑडिटर सीए रमाकान्त गुप्ता जी एवं बैंक आफ बडोदा के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सीए अजय सिंघल जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस सेमीनार में इंदौर से आये सीए समकित भंडारी जी और बड़ौदा से आये सीए नयन कोठारी जी ने बैंक ऑडिट से संबंधित विषय पर विस्तृत प्रावधानों से अवगत कराया।

शाखा के सचिव सीए राहुल मित्तल ने जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल माह में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के द्वारा बैंकों का वैधानिक अंकेक्षण किया जाता है ।जिसमे सीए के द्वारा बैंकों की बैलेंस शीट एवं दिए गए ऋणों का सूक्ष्म निरीक्षण किया जाता है बैंकों के एनपीए की गणना की जाती है एवं विभिन्न कागजातों का निरीक्षण कर सीए की रिपोर्ट दी जाती है इस सेमिनार में बाहर से आए विशेषज्ञों द्वारा बैंक ऑडिट की बारीकियां को विस्तार से समझाया गया।
ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर बांच के अध्यक्ष सीए अजीत बंसल, उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा, सचिव सीए राहुल मित्तल, कोषाध्यक्ष सीए निधि अग्रवाल, सिकासा चेयरमैन सीए समर्थ डोनेरिया, इमेडिएट पास्ट चेयरमैन सीए सचिन गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *