ग्वालियर, 01 नवंबर 2025।गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता (Dean) प्रो. डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने शनिवार को जयारोग्य अस्पताल समूह के हजार बिस्तर अस्पताल (1000 Bed Hospital) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल की ओपीडी (OPD) में कई जगह गंदगी और बदबू मिली, जिस पर उन्होंने गहरा रोष व्यक्त किया और तत्काल कड़ा एक्शन लेते हुए सफाई सुपरवाइजर का पाँच दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
🩺 ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति पर संतोष
प्रो. डॉ. धाकड़ ने सबसे पहले मेडिसिन, सर्जरी और नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि सीनियर डॉक्टर ओपीडी में मौजूद थे, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ओपीडी के समय कोई भी डॉक्टर अपना विभाग छोड़कर बाहर न जाए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मरीजों को समय पर उपचार और परामर्श मिलना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
😠 वॉशरूम में दुर्गंध पर जताई कड़ी नाराज़गी
इसके बाद अधिष्ठाता साइकियाट्री, पीएसएम (कम्युनिटी मेडिसिन) और रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पहुँचे। निरीक्षण के दौरान, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के वॉशरूम से तीव्र दुर्गंध आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सफाई व्यवस्था में इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए, उन्होंने तत्काल संबंधित सफाई कंपनी के अधिकारियों को तलब किया।
प्रो. डॉ. धाकड़ ने मौके पर ही वॉशरूम की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए और संबंधित सफाई सुपरवाइजर का पाँच दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया।
उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा, “अस्पताल में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि यहाँ रोज़ सैकड़ों मरीज और परिजन आते हैं। किसी भी स्थिति में गंदगी या दुर्गंध बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


