“अपनी गिरेबां देखें सिंघार जी” — एमपी भाजपा मीडिया प्रभारी अशीष अग्रवाल का करारा पलटवार

भोपाल04सितंबर2025। मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर तीखा हमला बोला है। अग्रवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से सिंघार के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए मांग उठाने पर सवाल उठाया था।

अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में कहा कि सिंघार को दूसरों को सलाह देने से पहले अपनी पार्टी की स्थिति देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष को यदि विधायिका के नियम नहीं पता, तो यह मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए शर्म की बात है।” उन्होंने हेमंत खंडेलवाल का बचाव करते हुए कहा कि एक विधायक का यह मूल कर्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र के विकास की मांग करे।

अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता “झूठ और नफरत की राजनीति” में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें लोकतंत्र की बुनियादी समझ तक नहीं बची है। उन्होंने सिंघार को सलाह दी कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र और “बिखरी हुई कांग्रेस पार्टी” पर ध्यान दें।

उन्होंने आगे कहा कि बैतूल की जनता कांग्रेस की “झूठ, छल और कपट की राजनीति” को अच्छी तरह जानती है और उन्हें अपने विधायक हेमंत खंडेलवाल पर गर्व है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर #कांग्रेस_का_कपट और #झूठ_की_राजनीति जैसे हैशटैग के साथ खूब चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *