जीवाजी विश्वविधालय में कुलसचिव का पुतला फूंकने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का हंगामा, झूमाझटकी में सुरक्षाकर्मी घायल

ग्वालियर24फरवरी2025।ग्वालियर के जीवाजी विश्वविधालय में पुतला जलाने के दौरान हुई झड़प में सुरक्षाकर्मी सुनील पाल घायल हो गया है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पूरे विश्वविधालय परिसर में पुलिस तैनात हो गई थी।

सोमवार को जीवाजी विश्वविधालय परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रभारी कुलसचिव अरूण सिंह चौहान का पुतला जलाने पहुंचे थे एनएसयूआई कुलसचिव के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे उनका कहना था कि जीवाजी विश्वविधालय के विवादित कुलगुरू रहे प्रोफेसर अविनाश तिवारी को बर्खास्त कर दिया है। लेकिन अब तक फर्जी कॉलेजों को संबद्धता देने के मामले में 17 प्रोफेसर और कुलसचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गयी है। विश्वविधालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है यहां बिना सेवा शुल्क के छात्रों का कोई काम नही होता, वहीं कर्मचारियों की शिकायत करने पर भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता, विश्वविधालय में नियम विरुद्ध कार्य हो रहे हैं परीक्षा संबंधी गड़बड़ियां लगातार हो रही है। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे लगता है कि भ्रष्ट कर्मचारियों को ऊपर से प्रश्रय प्राप्त है। इस संबंध में कुलसचिव को कई बार जानकारी दी गई। लेकिन उन्होने भी कोई संज्ञान नहीं लिया।

इन्ही सब आरोपों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने साथ लाए कुलसचिव का पुतला जलाने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद विश्वविधालय के सुरक्षाकर्मी सुनील पाल से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हो गई, जिसमें सुनील पुतले से निकल रही आग से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं कुलसचिव अरुण सिंह, का कहना है। इस तरह के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं, जो भी छात्र संगठन है, उसके पदाधिकारी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में दोषी छात्रों के विरुद्ध FIR दर्ज करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *