ग्वालियर में दो दिन में दूसरी हत्या, आंतरी में जगदीश का शव मिला

ग्वालियर19अक्टूबर2023। ग्वालियर जिले में कुछ घंटों के भीतर दूसरी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है ।पुलिस अभी समाधिया कॉलोनी में हुई घटना में उलझी ही थी कि सुबह आंतरी थाना क्षेत्र के सांतऊ खेरिया गांव बीच के खेत में एक दलित युवक की रक्तरंजित लाश मिली है ।समझा जाता है कि उसके कनपटी पर किसी धारदार हथियार से वार कर मृतक को मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान जगदीश जाटव के रूप में हुई है।

मृतक जगदीश उपनगर मुरार के साहू मोहल्ले में रहता था वह बुधवार को घर से किसी काम की कहकर निकला था इसके बाद से वह लौटकर नहीं आया सुबह पुलिस ने उम्र तक की पहचान होने के बाद उसके घर वालों से संपर्क किया वह भी इस वारदात को लेकर स्थिति को स्पष्ट नहीं कर सके हैं पुलिस का मानना है कि जगदीश जाटव की अज्ञात लोगों ने हत्या किया और उसकी लाश को खेरिया के पास फेंक दिया गया है जिस खेत में मृतक जगदीश की लाश मिली है वह दाल बाजार के कारोबारी मोनू अग्रवाल का बताया गया है पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है

दरअसल आंतरी थाना पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि शिवपुरी ग्वालियर हाईवे के सांतऊ एवं खेरिया गांव के पास खेत में एक अज्ञात लाश पड़ी हुई है। लाश की सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। जहां खेत में पड़ी लाश के सिर से खून निकल रहा था। जिससे पुलिस को साफ हो गया था कि किसी अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की है। जब पुलिस ने मृतक के कपडों की तलाशी ली तो एक आधार कार्ड मिला। जिसमें मृतक का नाम जगदीश जाटव निवासी साहू मोहल्ला मुरार का निकला।

मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने तत्काल उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक जगदीश कल रात घर से किसी काम की कहकर निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा था। पुलिस को आशंका है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कहीं और की होगी और लाश को खेतों में फेंककर फरार हो गए । जिस खेत में युवक की लाश को फेंका गया है वहां दाल बाजार व्यापारी मोनू अग्रवाल का है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *