ग्वालियर15जून2023। सागर लोकायुक्त एसपी के निर्देशन में एक ही दिन में दो कार्यवाही अंजाम दी गई। दूसरी कार्यवाही में लोकायुक्त ने 30 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है सागर के प्रभारी लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक जियालाल यादव, निवासी गांव भसुडा तहसील व जिला पन्ना ने लोकायुक्त में शिकायत की थी उसके भाई की जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में कृष्ण कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक, बृजपुर सर्कल, तहसील व जिला पन्ना 30 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है जिसके बाद लोकायुक्त ने विधिवित कार्यवाही करते हुए आर.आई. कार्यालय पन्ना से आरोपी को गिरफ्तार किया है
लोकायुक्त की टीम में उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी , प्र.आर. शफ़ीक़ खांन , आर.आशुतोष व्यास , संतोष गोस्वामी , आर संजीव अग्निहोत्री, आर निलेश पांडे शामिल रहे।