ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज फिर एक बडी ट्रेप कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एसडीएम भितरवार के रीडर राजेन्द्र सिंह परिहार को २ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये दबोचा। यह कार्रवाई एसडीएम कार्यालय भितरवार में ही की गई।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अनुसार रीडर एसडीएम राजेन्द्र सिंह परिहार ने जवाहरगंज डबरा निवासी नारायण सिंह से उसके बेटे के नाम से दर्ज कृषि भूमि का इंद्राज संशोधित करने के एवज में ४ हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। आज जैसे ही नारायण सिंह ने दो हजार रूपये राजेन्द्र सिंह परिहार को दिये तो लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त की इस टीम में निरीक्षक बृजमोहन नरवरिया, राघवेन्द्र तोमर, कवीन्द्र चौहान आदि शामिल थे।