ग्वालियर01जनवरी2024। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन का होर्डिंग महल गेट से ही गायब हो गया है। मामले की शिकायत झांसी रोड पुलिस थाने में की गई है। शिकायत करने वाले भाजपा के जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा हैं।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा के द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाओं के शहर में चौराहों पर एवं प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए थे जिसमे से एक बड़ा होर्डिंग 18 फुट x 10 फुट का महल गेट हाथी गेट के पास लगाया गया था यह होर्डिंग अज्ञात लोगों ने रात में गायब कर दिया। जिसकी शिकायत सत्येंद्र शर्मा ने झांसी रोड थाने में लिखित दर्ज कराई झासी रोड थाने के टी आई राशिद खान ने मौके पर अमला भेजा और जांच शुरू कर दी है।
सत्येंद्र शर्मा का कहना है कि मेरे द्वारा पूरे शहर में होर्डिंग लगवाए गए है लेकिन महल गेट से ही होर्डिंग गायब हुआ है जिससे लगता है कि जानबूझकर इस होर्डिंग को चोरी करवाया गया है।