ग्वालियर 07 फरवरी 2024/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मध्यप्रदेश के मूलनिवासी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराने के लिये यहाँ शारदा विहार सिटी सेंटर में शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र (पीईटीसी) संचालित है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क पुस्तकालय लैब व कम्प्यूटर लैब भी उपलब्ध है। साथ ही अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। नि:शुल्क प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होता है और प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नियमित उपस्थिति व आंतरिक परीक्षा में बैठना अनिवार्य है।
प्राचार्य शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 के साक्षात्कार एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। साथ ही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसआई, सीएपीएफ एवं एमटीएस की तैयारी के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। आगामी मई माह में एसआई व सीसीएफ के 4187 व एमटीएस के 1558 पदों की भर्ती के लिये परीक्षा संभावित है। इसी तरह रेलवे के एसआई एवं काँस्टेवल के कुल संभावित 4660 पदों की भर्ती के लिये परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कराई जा रही है। यह परीक्षा जुलाई माह में सभावित है। इसके अलावा सीपीसीटी के तहत विभिन्न पदों के लिये आवश्यक कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा की तैयारी के लिये भी नि:शुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित है।
इन परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक छात्र-छात्राएँ शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रमाण-पत्रों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर नि:शुल्क पाठ्यक्रम में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये फोन नम्बर 0751-2990883 व 8966032188 पर संपर्क किया जा सकता है।