ग्वालियर27मई2022। स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के अधिकारियों की तानाशाही के चलते ग्वालियर के शासकीय फाईन आर्टस कालेज का पूर्वी गेट बंद हो गया है, और यहां से आने वाले छात्र-छात्राएं ऊंचाई के कारण गिरकर चोटिल हो रहे हंै। इस संदर्भ में फाईन आर्टय कालेज की ओर से दिसंबर २०२२ से लेकर आज मई २०२२ तक चार पत्र भी लिखे गये हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारी इन पत्रों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि फाईन आर्टस कालेज ने अपने परिसर में स्मार्ट सिटी को आरएमयूसीएसएस भी जनहित में लगाने के लिये जमीन भी दी है।
जानकारी के मुताबिक थीम रोड पर जीवाजी क्लब के सामने स्थित शासकीय फाईन आर्टस कालेज के प्रवेश द्वार को स्मार्ट सिटी ने फुटपाथ निर्माण के दौरान जबरदस्ती ऊंचा कर बंद करने की साजिश की है। जिससे कालेज के छात्र-छात्राएं वेहद परेशान हो रहे हैं। जबकि यहां से कालेज का प्रवेश द्वार है और दात्र-छात्राओं से लेकर प्रोफेसर , शिक्षक , प्राचार्य व अन्य वीआईपी यहीं से कालेज में वाहन सहित प्रवेश करते हैं।
जबकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने फुटपाथ निर्माण के दौरान जीवाजी क्लब , छत्री कटोराताल टेलीफोन एएक्सचेंज मेरिज गार्डनों पर फुटपाथ नीचे कर दिया है, लेकिन फाईन आर्टस कालेज का रास्ता जानबूझकर ऊंचा कर दिया है। जिससे यहां छात्र-छात्राओं सहित अन्य आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। अचलेश्वर की तरफ दूसरे गेट से संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की एन्ट्री होती है और पूर्वी गेट से फाईन आर्टस के छात्र-छात्राओं की। अचलेश्वर गेट पर वैसे ही भीड जाम बना रहता है, दो कालेजों की एक साथ एन्ट्री होने से यहां छात्र-छात्राओं के समूह में संघर्ष होने की स्थिति बन गई है।
फाईन आर्टस कालेज ने इस संदर्भ में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को चार पत्र भी लिखे हैं, लेकिन वह कान में रूई डालकर बैठे हैं। स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह के छुटटी पर जाने से यहां के अधिकारी मौज मस्ती में लगे हैं और नई सीईओ नीतू माथुर कार्यवाहक होने से अधिकारियों की धींगा मस्ती पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
इनका कहना है
फाईन आर्टस कालेज के पूर्वी गेट के रास्ते के लिये कालेज प्रशासन ने स्मार्ट सिटी को चार पत्र लिखे हैं , लेकिन अभी छह माह से रास्ता ठीक नहीं किया है। छात्र-छात्राएं तो कालेज में प्रवेश ही नहीं कर पा रहे हैं। अगले माह संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर का कालेज में दौरा कार्यक्रम है , लेकिन प्रवेश द्वार ठीक न करना समझ से परे हैं।
विनय अग्रवाल, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति
फाईन आर्टस कालेज, ग्वालियर