
ग्वालियर/सागर26जून2023।सागर लोकायुक्त ने रिश्वतखोरों के खिलाफ मुहिम लगातार चला रखी है। आलम ये है कि कार्यवाहियों की हैट्रेिक बन गई है पिछले 6 दिनों में 3 रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त ने शिकंजा कसा है गौरतलब है कि हाल ही में लोकायुक्त सागर का पदभार योगेश्वर शर्मा ने संभाला है। तभी से ताबडतोड कार्यवाही चल रही है।
सागर लोकायुक्त ने आज गौरव मिश्रा,पटवारी, हल्का नं 101 तहसील सागर, जिला सागर को 5 हजार की रिश्वत लेेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र सिंह दांगी भगवान सिंह दांगी निवासी ग्राम व पोस्ट – पड़रिया, तहसील जिला सागरने शिकायत की थी कि आवेदक की जमीन का सीमांकन करवाने की एवज में 5,000/- रिश्वत राशि की मांग पटवारी द्वारा की जा रही थी जिसके बाद लोकायुक्त ने विधिवत कार्यवाही करते हुए पटवारी को नाजिर शाखा के पास रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है
एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने बताया कि पिछले 6 दिन में दो पटवारी और एक फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जा चुके है
इस कार्यवाही में उपुअ मंजु सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय ,आर.आशुतोष व्यास , आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह आर नीलेश पांडे टीम में शामिल रहे।