जमीन के सीमांकन के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धरा गया

ग्वालियर/सागर7जून2023। लोकायुक्त संगठन ने सीमांकन के लिए रिश्वत की मांग कर रहे पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है लोकायुक्त सागर के प्रभारी एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुधीर कुमार पाण्डेय पिता राम अवतार पाण्डेय निवासी शांति विहार कालोनी रजाखेड़ी मकरोनिया की पामाखेडी गांव में जमीन है उस जमीन का सीमांकन होना है जिसके लिए विधिवत आवेदन करने के बाबजूद पटवारी 4000 रूपए की रिश्वत की मांग रहा था जिसके बाद सुधीर कुमार ने पटवारी अवध कुमार श्रीवास्तव पटवारी हल्का न. 89 निवासी तिली वार्ड तिरुपति पुरम सागर की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की।

एसपी के निर्देश पर लोकायुक्त टीम ने विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी पटवारी अवध कुमार को पामाखेडी गांव के तिराहे पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक पटवारी 4000 हजार की रिश्वत पूर्व में भी ले चुका था 4 हजार और मांग रहा था जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत की।

लोकायुक्त टीम :- उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव,उपुअ श्री मंजू सिंह , निरीक्षक रोशनी जैन , निरीक्षक रंजीत सिंह एवं विपुस्था स्टाफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *