(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर14मार्च2024। ग्वालियर के जिला मलेरिया विभाग का एक वाकया इन दिनों बड़ा चर्चा का विषय हुआ है मामले की मौखिक शिकायत सीएमएचओ तक भी पहुंची है और सीएमएचओ ने भी मौखिक तौर पर फौरी निपटारा भी कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक करीब हफ्ते भर पहले ग्वालियर के मलेरिया विभाग के एक अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक युवती से अपने प्रपोजल का जबाब मांग लिया। जबाब भी सीढ़ियों पर हाथ पकड़ कर मांगा गया। जिससे युवती नाराज हो गई और सीएमएचओ से शिकायत कर दी। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सीएमएचओ ने मलेरिया विभाग के इस अधिकारी को खूब हड़काया।
चर्चा है कि युवती स्वास्थ्य विभाग में आउट सोर्स पर काम करती है। मलेरिया विभाग में कार्यरत इस अधिकारी ने कुछ दिनों पहले युवती के सामने कोई प्रपोजल रखा था जिसका युवती ने कोई जबाब नही दिया। जिसके बाद साहब से रहा नही गया और एक दिन सीढ़ी से चढ़ते-उतरते समय दोनों का आमना सामना हो गया, जिसके बाद साहब ने हाथ पकड़कर कहा कि बहुत दिन हो गए, कोई जबाब नही दे रही हो। बस इसी के बाद मामला गर्म हो गया। और शिकायत सीएमएचओ तक पहुंच गई। अब पूरे विभाग में हर कोई इसके चटकारे ले लेकर सुना रहा है।
लेकिन इस मामले के बाद साहब युवती पर चिढ़े हुए है और उसे नौकरी से निपटाने का कोई रास्ता निकाल रहे है।