
ग्वालियर।17जून2022। ग्वालियर महिला कांग्रेस में लंबे अर्से तक सक्रिय रहीं रुचिराय गुप्ता ने आखिरकार अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली ।आम आदमी पार्टी ने बिना समय गंवाए उन्हें अपना महापौर पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। शुक्रवार को शहर के पड़ाव क्षेत्र में स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने रुचि राय गुप्ता को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
रुचि राय गुप्ता का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के मंथन के दौरान यह तय किया गया था कि कांग्रेस परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देगी। लेकिन अब उसी का अनुसरण कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी कर रही हैं। उन्हें आखिरी समय तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महापौर पद का प्रत्याशी बनाए जाने का आश्वासन देकर रखा था लेकिन एन समय पर विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार को टिकट दे दिया गया ।इससे खिन्न होकर रुचिराय गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
उन्होंने कहा कि वे शहर के समग्र विकास को अपनी प्राथमिकता में रखेंगी। उन्होंने कहा कि सड़क बिजली पानी के साथ शहर को सुंदरता प्रदान की जाएगी। स्मार्ट सिटी को स्मार्ट महापौर की जरूरत है। वह कोशिश करेंगी कि वह आम आदमी पार्टी के महापौर के रूप में शहर की जनता के जीवन स्तर को किसी तरह से ऊंचा उठा सकें। रुचि राय गुप्ता के पार्टी प्रत्याशी घोषित करते समय उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से आम लोगों की समस्याओं को लेकर काम कर रही है उसी को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज भी बताया है।