ग्वालियर मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में RTO टैक्स छूट का आदेश शीघ्र ही,परिवहन मंत्री राजपूत ने मेला व्यापारियों को किया आश्वस्त

परिवहन मंत्री श्री राजपूत से मेला व्यापारियों को दिया भरोसा: ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स छूट देने का आदेश शीघ्र जारी होगा
श्री गोविंद राजपूत ने बताया – श्रीमन्त सिंधिया प्रतिदिन फोन कर टैक्स रियायत संबन्धी फाइल की प्रगति की जानकारी ले रहे
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत को टैक्स छूट के लिए भेंट किया ज्ञापन

ग्वालियर09दिसम्बर2022। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं ऑटोमोबाइल व्यापारियों को पूर्ण आश्वस्त किया कि ग्वालियर मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स में छूट दिए जाने के लिए आवश्यक शासकीय प्रक्रिया तेजी से क्रियाशील है एवं अतिशीघ्र तत्संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे। परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मेला ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स छूट दिए जाने के लिए स्वयं श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया चिंतित एवं प्रयासशील हैं। मेला में आरटीओ टैक्स छूट दिए जाने के संबन्ध में श्रीमन्त सिंधिया उनसे निरंतर अपडेट लेकर निर्देशित कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह नौ बजे श्रीमन्त सिंधिया उन्हें फोनकर टैक्स रियायत संबन्धी फाइल की प्रगति की जानकारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, श्रीमन्त सिंधिया एवं वे स्वयं ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स में छूट दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध एवं सकल्पित हैं, इसलिए उक्त संबन्ध में मेला व्यापारी चिंता न करें।
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद पर २२ फरवरी तक अविलम्ब टैक्स छूट दिए जाने का आदेश तत्काल जारी किए जाने का आग्रह करते हुए आज प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन भेंट किया। मेला व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महान सिंधिया शासकों द्वारा करीब सवा सौ वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला आज राष्ट्रीय स्तर पर गौरवशाली स्थान अर्जित कर चुका है। श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने महान पूर्वजों द्वारा स्थापित ग्वालियर मेला को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुप्रतिष्ठित करने एवं इसे उतरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसित करने के लिए प्रयासरत हैं। श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत के अथक प्रयास से ही विगत एक दशक से ग्वालियर मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर को वाहनों की खरीद फरोख्त पर आरटीओ टैक्स पर छूट दी जाती रही है। कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष से ग्वालियर मेला का आयोजन नहीं हो सका था। इसलिए आर्थिक मंदी को झेल रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर एवं अन्य मेला व्यापारियों को बूस्टर देने के लिए इस वर्ष मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स में अधिकाधिक छूट दिया जाना अत्यावश्यक है।
परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत को मेला व्यापारीगण द्वारा ज्ञापन देते समय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री आशीष प्रताप सिंह राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित थे। ज्ञापन देने वालों में श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, ऑटोमोबाइल सेक्टर के हरीकांत समाधिया, श्याम गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, कुलजिंदर सिंह, भरत नागपाल, अभिजीत अत्रे, उमेश गुप्ता, मेला व्यापारी संघ के कल्ली पण्डित, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह आदि प्रमुख थे।


परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को भेंट ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि मेला का औपचारिक शुभारंभ भले ही २ या ५ जनवरी को किया जाए लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद पर २२ फरवरी तक टैक्स छूट दिए जाने के लिए आदेश तत्काल अभी ही जारी कर दिए जाएं ताकि व्यापारियों के उत्साहित होने से ग्वालियर मेला की तैयारियां और अधिक जोर पकड़ सकें। ज्ञापन में मेला व्यापारियों की ओर से आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा गया कि कोरोना महामारी के चलते भले ही विगत दो वर्ष से ग्वालियर मेला का आयोजन नहीं हो सका था लेकिन श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के कर्मठ प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष २५ दिसम्बर से ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री श्री राजपूत को भेंट ज्ञापन में इस वर्ष ग्वालियर मेला में आरटीओ टैक्स में छूट की समयावधि को २२ फरवरी २०२३ तक रखे जाने का पुरजोर आग्रह किया गया। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि मेला परिसर में विगत कई दशकों से तमाम दुकानें टूटी फूटी पड़ी हुई हैं। इन क्षतिग्रस्त दुकानों की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों को आदेशित किया जाए। बाउंड्रीवाल का पुनर्निर्माण कराया जाए। सैलानियों व दुकानदारों की सुविधा के लिए मेला की सड़कों का पुनर्निर्माण या मरम्मत कार्य कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *