RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने ग्वालियर SSP धर्मवीर यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा,गंभीर आरोप लगाकर CM और DGP से पूछे सवाल

ग्वालियर21जनवरी2025।व्यापमं विसिल ब्लोअर और आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी पर ग्वालियर पुलिस ने कल एफआईआर जरूर दर्ज कर ली है लेकिन आशीष ने उससे पहले ही ग्वालियर के एसएसपी आईपीएस धर्मवीर यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा है आशीष एसएसपी यादव के खिलाफ लगभग पांच दिन से एफबी और एक्स पर पोस्ट कर रहे है जिनमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

ग्वालियर पुलिस ने बीत रोज आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ उनकी सुरक्षा में तैनात रहे एक पीएसओ की शिकायत पर आशीष के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले से जुड़ा एक आडियो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं आशीष अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से पहले ही ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गंभीर आरोप लगा रहे है। इन पोस्ट में न केवल एसएसपी यादव बल्कि सीएसपी हिना खान और एक सबइंस्पेक्टर कौरव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और एसएसपी यादव पर इन्हे संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि व्यापमं मामले का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं कभी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सायकल पर सवारी करके, सुरक्षा कर्मियों से विवाद के चलते, हाल ही में तानसेन समारोह में तानसेन का उनके सपने में आना बताना और अब सोशल मीडिया पर ग्वालियर एसएसपी के खिलाफ मोर्चा खोलकर आशीष फिर सुर्खियां बटोर रहे है। ये पहला मौका है जब आशीष चतुर्वेदी ने ग्वालियर के एसएसपी और आईपीएस अधिकारी पर इतने गंभीर आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से लगाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *