दिवाली/धनतेरस पर ग्वालियर के बाज़ारों का 18 से 20 अक्टूबर तक रूट प्लान जारी! मुरार, हजीरा और बाड़ा जाने वाले देखें ट्रैफिक डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था

ग्वालियर, 17 अक्टूबर 2025/दीपावली, धनतेरस और छोटी दीपावली के त्योहारों को देखते हुए ग्वालियर यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य बाज़ारों—सदर बाजार मुरार, हजीरा, और महाराज बाड़ा—के लिए 18, 19 और 20 अक्टूबर 2025 को एक विशेष ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था बाज़ारों में भीड़ के दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए लागू की गई है।

प्रमुख बाज़ारों में लागू होने वाले मुख्य डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्थाएँ इस प्रकार हैं:

1. सदर बाजार मुरार की व्यवस्था

  • प्रवेश प्रतिबंधित: सदर बाजार मुरार में चार पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा और लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • डायवर्सन: 07 नंबर चौराहे से बारादरी की ओर जाने वाले व्यावसायिक और चार पहिया वाहन नारकोटिक्स तिराहे से डायवर्ट होकर गरम सड़क, आर्मी एरिया, तिकोनिया, एमएच चौराहे होते हुए बारादरी जा सकेंगे।
  • हॉस्पिटल सुविधा: मुरार हॉस्पिटल और मॉल रोड के अन्य हॉस्पिटल जाने वाले वाहनों को डायवर्सन से छूट रहेगी।
  • पार्किंग: सदर बाजार में खरीदारी करने वालों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग उत्कृष्ट विद्यालय के सामने मॉल रोड और कन्या विद्यालय के सामने रहेगी।

2. हजीरा बाजार की व्यवस्था

  • डायवर्सन: सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का डायवर्सन हजीरा चौराहे, सेवा नगर और घास मंडी से रहेगा।
  • प्रतिबंध: किलागेट से हजीरा और हजीरा से किलागेट की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो/टेंपो/ई-रिक्शा) प्रतिबंधित रहेंगे।
  • पार्किंग:
    • चार पहिया वाहनों की पार्किंग: तानसेन मकबरा के सामने स्टैंड में।
    • दो पहिया वाहनों की पार्किंग: पुरानी सब्जी मंडी के खाली मैदान में।

3. महाराज बाड़ा बाजार की व्यवस्था

  • प्रवेश प्रतिबंधित: हुजरात पुल व गुब्बारा फाटक से दौलतगंज और महाराज बाड़ा की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • पाटनकर से डायवर्सन: पाटनकर से दौलतगंज होते हुए बाड़ा जाने वाले वाहनों का डायवर्सन सूर्य नारायण मंदिर से रहेगा, जो कोतवाली थाने के सामने पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
  • कंपू रूट: हनुमान चौराहे से कंपू जाने वाले वाहन जनकगंज, महाराज बाड़ा की बजाय नई सड़क, राम मंदिर, इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार होते हुए जाएंगे।
  • कंपू से बाड़ा: कंपू क्षेत्र से महाराज बाड़ा जाने वाले व्यावसायिक और चार पहिया वाहनों का डायवर्सन रॉक्सी पुल से रहेगा।

महाराज बाड़ा पार्किंग स्थल:

स्थानवाहनों का प्रकारपार्किंग स्थल
हनुमान चौराहा से आने वालेदो पहिया व चार पहियागजरा राजा स्कूल मैदान, खासकी बाजार दूर संचार विभाग कार्यालय मैदान
रॉक्सी पुल से आने वालेदो पहिया व चार पहियाअग्रसेन मार्केट के पास पार्किंग, राठौर पैलेस
नाका चंद्रबदनी की ओर से आने वालेचार पहियाअलंकार होटल हॉस्पिटल रोड निगम मार्केट, नाट्य मंदिर के पास हॉस्पिटल रोड
अन्य प्रमुख पार्किंगदो पहियाहॉस्पिटल बाउंड्री से राजपायगा तिराहा, दीन दयाल रसोई पार्किंग (नया बाजार), मल्टी पार्किंग कंपू, शुक्ला सुगंध स्टोर से शिवाजी मेडिकल तक।

यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन दिनों अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें और डायवर्सन प्लान का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *