वारदात-रंगदारी में अवैध हथियारों का प्रदर्शन व खरीद फरोख्त करने वाले बदमाश राउंडअप,15 अवैध हथियार-नकली कार्वाईन-कारतूस जप्त,7 अरेस्ट

ऽ पकड़े गये बदमाशों से 15 अवैध हथियार व कारतूस एवं एक नकली कार्वाइन तथा एक बुलेरो वाहन किया जप्त।
ऽ क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की टीम द्वारा 05 प्रकरणों में 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ग्वालियर। 21.12.2022 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर वारदातों में उपयोग होने वाले अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त को रोकने के लिये ग्वालियर शहर के विभिन्न थानों में क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस के द्वारा एक सघन एवं गोपनीय अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में ग्वालियर जिले के अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के द्वारा क्राईम ब्रांच व विभिन्न थानों की पुलिस टीमों को अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर अवैध हथियार बरामद करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध द्धितीय श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया, सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर एवं सीएसपी इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व विभिन्न थानों की पुलिस टीम को अलग-अलग क्षेत्र में भेजकर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु भेजा गया। जिसमें मुरार सर्किल में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को पकड़कर एक 315 बोर का कट्टा मय 03 जिंदा राउण्ड तथा थाना गोला का मन्दिर क्षेत्र से अम्बाह जिला मुरैना निवासी दो आरोपियों को पकड़कर 01 पिस्टल, 02 कट्टे, 01 अधिया व 05 कारतूस जप्त किये गये। विश्वविद्याालय सर्किल के थाना सिरोल क्षेत्र से क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से 01 कट्टा व 01 करतूस जप्त किया गया। इन्दरगंज सर्किल के थाना कम्पू क्षेत्र से क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पकड़कर उसके कब्जे से 01 कट्टा, 01 पिस्टल, 01 अधिया व करतूस, एक बुलेरो गाड़ी तथा एक नकली कार्वाइन जप्त की गई। महाराजपुरा सर्किल के थाना महाराजपुुरा क्षेत्र से क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी निवासी मेहगांव जिला भिण्ड को पकड़कर उसके कब्जे से 06 अवैध हथियार जिसमें कट्टे, पिस्टल व रिवाल्वर जप्त की गई।

इस प्रकार क्राईम ब्रांच व विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में एक साथ कार्य कर 05 प्रकरणों में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 15 अवैध हथियार व कारतूस एवं एक नकली कार्वाइन तथा एक बुलेरो वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। ग्वालियर पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ मुहीम लगातार जारी रहेगी।

जप्त मशरूकाः कुल 15 अवैध हथियार व कारतूस एवं एक नकली कार्वाइन तथा एक बोलेरो वाहन।

मुख्य भूमिकाः सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. अर्चना कंसाना, आरक्षक प्रदीप यादव, भानु कुशवाह, श्याम शर्मा, गौरव आर्य, अरुण पवैया, राहुल यादव।
सराहनीय भूमिकाः उक्त अवैध हथियार रखने तथा उसकी खरीद फरोख्त में संलिप्त आरोपियों को मय हथियारों के गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक विनायक शुक्ला, प्रभारी थाना गोले का मन्दिर उप निरीक्षक बृजमोहन शर्मा, थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक मनीष धाकड़, थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक रामनरेश यादव, थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक पंकज त्यागी तथा थाना पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *