ग्वालियर01मई2025। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी अध्यक्ष, सचिव व डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डिस्ट्रिक्ट लर्निंग असेम्बली का आयोजन 25–27, अप्रैल 2025 तक गुरुग्राम के होटल हयात रीजेंसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नई दिल्ली से लोकसभा सांसद सुश्री बॉक्सरी स्वराज तथा विशिष्ट अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर टी.एन. सुब्रमणियन उपस्थित रहे।
अन्य वक्ताओं में श्री अमोघ लील प्रभुजी, जय प्रकाश काबरा, प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव, डीजीई निशा शेखावत, डॉ. वीरेन्द्र गंगवाल, आर एस राठी, हरीश गौड़, अनिल वेनिवाल, कांति मेहता, प्रियेश भंडारी और आगामी गवर्नर डॉ. प्रदीप पाराशर शामिल रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में भागीदारी व जरूरतमंदों की सेवा करने हेतु पदाधिकारियों में सेवा भाव व नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये जिसमे हास्य कलाकार सुनील पाल, श्रुति राने सहित सदस्यों ने भी अपनी प्रस्तुति दी तथा काव्य सम्मेलन में मशहूर कवियत्री सुश्री अनामिका अंबर, श्री संजय झाला व पूर्व आई.पी.एस. श्री पवन जोशी ने देशभक्ति तथा श्रृंगार रस की कविताओं का पाठ किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्वालियर समाज के सभी आठ जिलों तथा राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर व भिवाड़ी स्थित क्लबों से रोटरी पदाधिकारी सहित लगभग 600 रोटरी सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के आयोजक रोटरी क्लब ग्वालियर से अध्यक्ष राघव गुप्ता, चेयरमैन राजेंद्र मल्होत्रा, रोहित जैन, अखिल अग्रवाल, उदित चतुर्वेदी, राजकुमार शिवहरे, ललित गुप्ता, मयूर गर्ग, अरविन्द दूधावत, राजकुमार गर्ग, दीपेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।