दुष्कर्म मामले में फरार 03 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, तीन की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, एक अभी भी फरार

ग्वालियर। 28.10.2022। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर जिले में फरारी ईनामी बदमाशों तथा वारंटियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय के दुष्कर्म के प्रकरण में फरार तीन हजार रूपये के ईनामी बदमाश को थाना इंदरगंज क्षेत्रांर्तगत रोशनीघर के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच एवं थाना विश्वविद्यालय पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन एवं सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे तथा सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 मनीष धाकड़ के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस बल की संयुक्त टीम को दबिस के लिये मुखबिर के बताये स्थान थाना इंदरगंज क्षेत्रांर्तगत रोशनीघर पर भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ा गया बदमाश विश्वविद्यालय के दुष्कर्म के प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा तीन हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त ईनामी बदमाश को थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्रमांक 31/22 धारा 376,506,34 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उससे प्रकरण में फरार अंतिम आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 27.01.2022 को फरियादिया द्वारा थाना विश्वविद्यालय आकर एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की गई कि दिनांक 26.01.2022 की रात्रि वह अपनी दोस्त के साथ होटल रिवाज में पार्टी करने गई थी वहां उसकी दोस्त के साथियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। फरियादिया की शिकायत पर से थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा पांच आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 31/22 धारा 376,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। घटना दिनांक से ही पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशों की तलाश की जा रही थी। प्रकरण के तीन आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण के दो आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी तलाश मे पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही थी।

सराहनीय भूमिकाः उक्त ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सउनि राजीव सोलंकी, प्रआर0 रामबाबू सिंह, सतेन्द्र सिंह, आर0 गोरव आर्य, अरूण पवैया, आशीष शर्मा एवं उनि0 सुरूचि शिवहरे (थाना विश्वविद्यालय) की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *