ग्वालियर 23 फरवरी 2021/ प्रस्तावित नगरीय निकायों के आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत इस आशय का आदेश जारी किया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह
(मोबा. 8989867665) नगर निगम ग्वालियर के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व निभायेंगे। वे
कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष क्र.-101 में बैठकर रिटर्निंग ऑफीसर के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ग्वालियर नगर निगम परिषद के महापौर पद के नामांकन व अन्य चुनावी दायित्वों को अंजाम देने के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सी बी प्रसाद (मोबा. 9425117062) को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री प्रसाद कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-101 (कलेक्टर न्यायालय) में बैठकर यह कार्य सम्पन्न करायेंगे।
इसी प्रकार ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-1 से 11 तक के चुनाव कार्य के लिये अनुविभागीय
राजस्व अधिकारी ग्वालियर श्री प्रदीप सिंह तोमर (मोबा. 9425112082) सहायक रिटर्निंग
अधिकारी बनाए गए हैं। वे कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-206 में बैठकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। वार्ड- 12 से 22 तक के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी झाँसी रोड़ श्री विनोद भार्गव (मोबा. 9425116564 एवं कक्ष क्र.-109), वार्ड-23 से 33 तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरार श्रीमती पुष्पा पुषाम (मोबा. 9425309123 एवं कक्ष क्र.-108), वार्ड-34 से 44 तक के लिये संयुक्त कलेक्टर एवं सीईओ साडा श्री के के सिंह गौर (मोबा. 9911971843 एवं कक्ष क्र.-109), वार्ड- 45 से 55 तक के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर ग्रामीण श्री एच बी शर्मा (मोबा. 9425743666 एवं कक्ष क्र.-107) एवं वार्ड-56 से 66 तक के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी लश्कर श्री अनिल बनवारिया (मोबा. 9425112874 एवं कक्ष क्र.-209) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
जिले के अन्य नगरीय निकायों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर
नगर पालिका परिषद डबरा के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा
(मोबा. 9425129303) को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। अपर तहसीलदार डबरा श्री सीताराम वर्मा (मोबा. 9425791351) को यहाँ के सभी 30 वार्डों के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। नगर परिषद पिछोर के लिये तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार (मोबा. 9340800197) रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार श्री बी एम आर्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी (मोबा. 9174762305), नगर परिषद बिलौआ के लिये अपर तहसीलदार श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा (मोबा. 700068325) को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार श्री आनंद गोस्वामी (मोबा.8223881581) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर परिषद भितरवार के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत (मोबा. 9425031804) रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार श्री श्यामू श्रीवास्तव (मोबा. 9479933777) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगरपरिषद आंतरी के लिये तहसीलदार श्री एल एन वर्मा (मोबा. 7898974214) को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार श्रीमती ज्योति जाटव (मोबा. 9685856952) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नगर परिषद मोहना के लिये तहसीलदार श्री अनिल राघव (मोबा. 9754517106) को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार श्री विश्राम सिंह बघेल (मोबा. 7587966881) को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।