रिटायर बैंक मैनेजर ने मजिस्ट्रेट के साथ कोर्ट में की अभद्रता, मजिस्ट्रेट ने किया पुलिस के हवाले

ग्वालियर12दिसंबर2024- ग्वालियर जिला न्यायालय में जज के साथ ही एक पूर्व बैंक मैनेजर ने न सिर्फ अभद्रता कर दी बल्कि न्यायालय की गरिमा को भी तार तार कर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट  प्रथम श्रेणी राकेश कुमार मरावी ने पूर्व बैंक मैनेजर समीर शर्मा को मौके पर ही विश्वविद्यालय पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। न्यायालय के रीडर जितेंद्र मिश्रा ने आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर समीर शर्मा के खिलाफ जज को धमकाने गलत शब्द कहने और न्यायालयीन कार्रवाई को बाधित करने का मुकदमा दर्ज किया है। शासकीय अधिवक्ता के मुताबिक पूर्व बैंक मैनेजर अपने किसी प्रकरण के सिलसिले में कोर्ट रूम नंबर 208 में जेएमएफसी राकेश कुमार मरावी के न्यायालय में आया था। जहां उसने जज से ही बहस करना शुरू कर दी। जज ने उसे समझाने की कोशिश की ।वहां मौजूद शासकीय अधिवक्ता ने भी पूर्व बैंक मैनेजर और इस बुजुर्ग को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह उखड़ता ही चला गया। लिहाजा जेएमएफसी मरावी ने मौके पर ही विश्वविद्यालय पुलिस को बुलवाया और पूर्व बैंक मैनेजर समीर शर्मा को उसके हवाले कर दिया। विश्वविद्यालय पुलिस ने जेएमएफसी के रीडर जितेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट पर आरोपी समीर शर्मा पर मुकदमा दर्ज किया है। शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक आरोपी समीर शर्मा अक्सर अपने प्रकरण के सिलसिले में न्यायालय में आते हैं और विधि विरुद्ध आचरण करते हैं ।उन्हें कई बार पूर्व में भी समझाया गया है ।लेकिन बुधवार को तो उन्होंने हद ही कर दी। इसलिए उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *