आरईएस का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

ग्वालियर/सागर।14दिसंबर2023। सागर लोकायुक्त ने लगातार दूसरे दिन फिर एक रिश्वतखोर पर शिकंजा कसा है और उसे 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक प्रमोद तिवारी मुकेश नायक कालोनी दमोह ने शिकायत की थी कि आरईएस दमोह में पदस्थ बाबू(सहायक ग्रेड 3) अंकित सैनी पुत्र दयाराम सैनी उम्र 35 वर्ष उसकी एमबी बुक में दर्ज बिल बनाने के एवज में 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा है जबकि 1500 रूपए की रिश्वत पहले ही ले चुका है।

एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने शिकायत की विधिवत पुष्टि करने के बाद टीम को संबंधित बाबू को पकडने के लिए भेजा, जैसे ही फरियादी ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त की टीम में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रोशनी जैन और ट्रेप दल सदस्यों में उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक.रोशनी जैन,प्र. आर. अजय छेत्री, प्रआर महेश हजारी आर विक्रम सिंह आर राघवेन्द्र. आर. सुरेंद्र प्रताप आरक्षक आशुतोष व्यास शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *