ABV-IIITM ग्वालियर में एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम स्ट्रक्चरल इक्वेशन मॉडलिंग एंड एनालिसिस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

ग्वालियर13सितंबर2023।डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम (नौ से पंद्रह अक्टूबर , २०२३) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन हो गयी है। इच्छुक रिसर्च स्कॉलर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स संस्थान की वेबसाइट पर जाकर प्रोग्राम के डिटेल्स देख सकते हैं। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का टाइटल स्ट्रक्चरल इक्वेशन मॉडलिंग एंड एनालिसिस है। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य रिसर्च के क्षेत्र में बेसिक डाटा एनालिसिस से लेकर ई ऍफ़ ऐ , सी ई ऍफ़ ऐ एंड स्ट्रक्चरल इक्वेशन मॉडलिंग को समझाना है जिससे कि रिसर्च स्कॉलर्स एवं फैकल्टी को डाटा एनालिसिस एवं पब्लिकेशन मे मदद मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान बेसिक्स ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स, डाटा प्रेपरेशंस, हाइपोथेसेस फिक्स एंड मल्टीवैरिएट कनेक्ट, डीप डाइव ईंटो रिग्रेशन: बेसिक टू एडवांस, एक्सप्लोरेटरी फैक्टर एनालिसिस, कन्फर्मेटोरी फैक्टर एनालिसिस , मॉडल फिट असेसमेंट एंड मॉडल मॉडिफिकेशन, टेस्टिंग डायरेक्ट एंड इन डायरेक्ट इफेक्ट्स, मीडिएशन एंड मॉडरेशन एनालिसिस, मल्टीग्रूप एनालिसिस, स्ट्रक्चरल मॉडल्स के बारे में थेओरिटिकल एंड प्रैक्टिकल डिटेल्स बताये जायेंगे। इस कार्यक्रम मे डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के फैकल्टीज के अलावा आई आई एम, बिट्स पिलानी , आई आई टी , फोर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एवं लंदन मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी , यू के के विद्वानों के द्वारा लेक्चर्स एवं हैंड्स ऑन एक्सरसाइजेज कराये जायेंगे। ऐस पी ऐस ऐस, अमोस , पी एल ऐस जैसे सॉफ्टवर्स को लेकर हैंड्स ऑन एक्सरसाइजेज कराये जायेंगे।

इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की फीस प्रतिभागियों के लिए ऑफलाइन मोड में पांच हज़ार एवं ऑनलाइन मोड में दो हज़ार रखी गयी है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख ३० सितम्बर है। इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के संयोजक डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज से डॉ मनोज दाश, डॉ विशाल व्यास एवं डॉ अरुण कुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *