ग्वालियर31दिसंबर2024। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है कि स्वच्छता निरीक्षक श्री धर्मेंद्र परमार ने 30 दिसंबर को कृष्णा प्लास्टिक चावड़ी बाजार की अमानक पॉलिथीन रखने पर ₹2000 के जुर्माने की रसीद काटी । लेकिन कृष्णा प्लास्टिक से 5000 रुपए वसूल किए गए। इस कृत्य पर नगर निगम आयुक्त द्वारा श्री धर्मेंद्र परमार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि संबंधित से अर्थदण्ड के रूप में 5,000 रूपये प्राप्त किये गये, किन्तु मात्र 2,000 रूपये की रसीद संबंधित को दी गई। अर्थदण्ड़ की शेष राशि रूपये 3,000 की रसीद न देना भ्रष्टाचार किया जाना दर्शाता है. जिससे नगर निगम की छवि भी धूमिल हुई है। आपका उक्त कृत्य कार्य के प्रति स्वेच्छाचारिता बरती जाना प्रदर्शित करता है। जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधान का स्पष्ट उल्लंघन है।