
अपने समकालीन कॉलेजों को पछाड़कर दतिया मेडिकल कॉलेज फिर से प्रथम, मिली सर्वाधिक एमडी/एमएस सीट्स : डा. राजेश गुप्ता
पिछले हफ्ते हुआ सफल पीजी इंस्पेक्शन, आज मिली सुखद ख़बर: डा. त्रिभुवन सिंह
शिशु रोग विभाग को 5 एमडी की सीट्स एवं हड्डी रोग विभाग को 3 एमएस की सीट्स की मिली अनुमति
दतिया/ग्वालियर20जून2023। दतिया मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग को 3 एमएस की सीट्स एवं शिशु रोग विभाग को 5 एमडी की सीट्स की अनुमति एनएमसी के द्धारा प्राप्त हुई है, ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते एनएमसी की दिल्ली से आई टीम के द्धारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया था, जिसमें दोनों विभागों के सफल निरीक्षण के बाद एनएमसी ने स्वीकृति जारी कर दी।
पूर्व में स्वीकृत 38 सीट्स एवं अभी की स्वीकृत 8 सीट्स के साथ कुल 46 पीजी सीट्स के साथ नए खुले मेडिकल कॉलेजों में दतिया पुनः प्रथम स्थान पर है! एक ओर जहां अन्य मेडिकल कॉलेज अभी अपनी एमबीबीएस की मान्यता के लिए ही संघर्षरत हैं वहीं दतिया ने सर्वाधिक एमडी/ एमएस सीट्स प्राप्त कर लंबी छलांग लगाई है ।
कॉलेज की इस सफलता पर सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने बधाई दी है एवं मेडिकल डीन डा. दिनेश उदैनियाँ के नेतृत्व की प्रशंसा की है। मेडिकल की एनएमसी सेल के नोडल ऑफिसर डा. राजेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि इसी सत्र से छात्रों को एमडी/एमएस के लिए प्रवेश मिलेगा एवं अब मेडिकल कॉलेज प्रतिवर्ष 46 स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार करेगा।
दतिया मेडिकल कॉलेज की यह उपलब्धि अभूतपूर्व है, इसके लिए एनएमसी सेल के डा. सत्येन्द्र प्रजापति, डा. संदीप श्रीवास्तव एवं समस्त विभागाध्यक्ष की मेहनत लगी हुईं है! एमडी/एमएस छात्र चूकि हॉस्पिटल में रहकर ही ट्रैनिंग पाते हैं अतः इसका लाभ क्षेत्र की जनता को भी मिलेगा एवं अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी! उपरोक्त जानकारी मेडिकल के जन सम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा दी गई!