नायब तहसीलदार का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, ग्वालियर लोकायुक्त ने डेढ माह में दिया 8 कार्यवाहियों को अंजाम

ग्वालियर6जून2022।लोकायुक्त ग्वालियर ने गोहद में रिश्वतखोर कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की है लोकायुक्त ने इस कार्यवाही में भिंड जिले के गोहद के नायब तहसीलदार अभिषेक गौतम के  रीडर को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक नेतराम कुशवाह निवासी ग्राम तुडीला पोस्ट मालनपुर जिला भिंड ने लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में शिकायत की थी कि उसकी भूमि का बंटवारा होना है और उसके लिए उसे तहसीलदार गोहद का रीडर मनीष शर्मा बार बार चक्कर लगवा रहा है बंटवारे के ऐवज में 10 हजार रूपए की रिश्वत की मांग भी रीडर मनीष शर्मा कर रहा था शिकायत के बाद आज आवेदक और आरोपी के बीच रिश्वत की डिलीवरी का समय और स्थान तय हो गया, जिसके बाद आवेदक ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार के रीडर मनीष शर्मा सहायक ग्रेड 3 वृत्त एंडोरी तहसील गोहद जिला भिंड को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार अभिषेक गौतम की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है वहीं लोकायुक्त एसपी श्री यादव के मुताबिक अभी पूरे मामला जांच में है जांच के बाद ही तहसीलदार की इस मामले में भूमिका स्पष्ट हो पाएगी।

गौरतलब है कि ग्वालियर लोकायुक्त संगठन रिश्वतखोरी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है। सागर लोकायुक्त एसपी के बाद ग्वालियर एसपी लोकायुक्त का पदभार संभालने के बाद एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव के नेतृत्व में विगत केवल डेढ माह में ही 8 आपरेशन किए गए है जिनमें से 6 मामलों में आरोपी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए है तो 2 मामलों में आय से अधिक संपत्ति के पकडे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *