सिंधिया के जन्मदिन पर रामायण पाठ और कन्याभोज का आयोजन

सिंधिया जी के जन्मदिन पर माधव मंगलम पैलेस में रामायण पाठ एवं कन्या भोज आयोजित

अनिल पुनियानी मित्र मंडल ने किया कार्यक्रम, सिंधिया की दीर्घायु के लिए कामना

ग्वालियर, 17 जनवरी। राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के हिन्दू तिथि के अनुसार 50 वे जन्मदिन पर माधव मंगलम पैलेस, जयेंद्रगंज के संचालक अनिल पुनियानी के मित्र मंडल ने आज तारघर भवन में रामायण पाठ एवं कन्या भोज का आयोजन कर श्रीमंत सिंधिया जी की दीर्घ शतायु की कामना की।उपस्थित सभी नागरिक ने ईश्वर से श्रीमंत सिंधिया जी को चहुमुखी विकास सुनिस्चित करने की छमता एवं शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अनिल पुनियानी मित्र मंडल ने कल शनिवार से यहाँ तारघर परिसर में रामायण का शुभारंभ कराया था, जिसका आज विधि विधान के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर कन्या पूजन, कन्या भोज आयोजित किया गया। आज सभी नागरिकों व श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया। इससे पूर्व अनिल पुनियानी एवं महेन्द्र भदकारिया ने अंग्रेजी तिथि के अनुसार पड़ने वाले श्रीमन्त सिंधिया के जन्मदिन एक जनवरी को मेंहदीपुर बालाजी पहुंचकर गरीबों को कँम्बल वितरित किए एवं सर्दी से बचाव के लिए अन्य सामग्री भेंट की। इस अवसर पर मेंहदीपुर बालाजी के दरबार में श्रीमन्त सिंधिया की दीर्घायु, यशस्वी जीवन एवं उन्हें जनसेवा के लिए और अधिक शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। आज माधव मंगलम पैलेस,तारघर परिसर में रामायण पाठ के समापन, कन्या भोज व प्रसादी वितरण के अवसर पर सर्वश्री अनिल पुनियानी, महेन्द्र भदकारिया, एड. संजय दीक्षित, सिद्धार्थ दीक्षित, भानु जैन, सुरेन्द्र कुमार जुनेजा, राजकुमार जैन, चन्दनसिंह बैस, लालसिंह, लालचंद कुशवाह, धीरा बाथम, काला बाथम, सोनू शंखवार, बलराम जाटव, मिक्की जैन, अचल भदकारिया, सुनील जैन, देवराज बघेल, निखिल जैन, नवीन जैन, हितांश पुनियानी, धीरा कुशवाह आदि की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पंडित श्री गौरव शर्मा जी और उनकी मंडली ने रामायण पाठ का संगीतमय वाचन किया। इस अवसर पर श्री अनिल पुनियानी जी एवं मित्र मंडली द्वरा कार्यक्रम सम्पन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *