राकेश सिंह मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष घोषित, कहा-कर्मचारियों की समस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता

ग्वालियर29 मई 2023। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पद पर राकेश सिंह का नियुक्ति की गई है अब ग्वालियर जिले के अध्यक्ष राकेश सिंह होंगे। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ म.प्र. भोपाल के प्रांतीय अध्यक्ष विजय मिश्रा ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर , नियुक्ति पत्र देकर राकेश सिंह को म.प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ग्वालियर का जिलाघ्यक्ष मनोनीत किया है।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक कमल किशोर पाठक का विदाई समारोह और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश सिंह का पदभार ग्रहण और सम्मान समारोह बीते रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी और साहित्यिक रचना वाचन का भी आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि 16 पूर्व ग्वालियर के विधायक सतीश सिह सिकरवार थे ।अध्यक्षता डाँ. डी आर. पवैया पूर्व प्राचार्य साइंस कॉलेज ग्वालियर ने की ।

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में दीपक पाण्डे संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग ग्वालियर , अजय कटियार जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर ,एच सी शर्मा प्राचार्य डाईट प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर , प्रदीप पाण्डे सहायक संचालक डी ई ओ ग्वालियर , मुनेन्द्र सिह परिहार , प्रान्ताघ्यक्ष म प्र कर्मचारी कॉग्रेस म प्र भोपाल बिन्दावन मेवार जी पूर्व प्रबन्धक एफ सी आई ग्वालियर आदि मंच पर उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन श्री विन्द्रावन मेवार जी ने किया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश सिंह का भव्य स्वागत ओर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आभार लक्ष्मी कान्त दीक्षित जिलाध्यक्ष मप्र कर्मचारी कॉग्रेस ग्वालियर ने किया ।

कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कर्मचारियो की समस्याओ का निदान कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाब और उन्हे प्रताडित करने वाले शासकीय नियमों और अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।

कार्यक्रम में रामकुमार प्रजापति अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष न्याययिक कर्मचारी संघ ग्वा मुकेश कुशवाह जिलाध्यक्ष म प्र कर्मचारी कॉग्रेस जिला श्योपुर , जितेन्द्र टीएन दीक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाईकोर्ट वार एसोसियन , हास्य कवि अमित चितवन व अन्य साथी कविगण ,जगदीश राजौरिया राकेश शर्मा राजकुमार नागर , डाँ नवीन नागर , राजेन्द्र शर्मा , डॉ टीसी आर्य जी आलोक मिश्रा जी , अनिल उपाध्याय जी प्रियदश्री शर्मा , सियाराम कौरव ,चेतन यादव , अरविन्द सोंलकी , छाऊराम केवट , श्रीमती स्नेहा ओझा , श्रीमती स्थिता शर्मा , श्रीमती नीरू सगर , श्रीमती ऊषा बघेल ,श्रीमती दुग्रेश पाठक , श्री मुकेश शर्मा , अशोक विमल , जोरसिह यादव , सोनू यादव संतोष यादव , राजू शाक्य , मनेन्द्र शर्मा , संजय जाटव , उमेश उच्चाड़िया , आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *