
ग्वालियर29फरवरी2024। म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने प्रेस जारी विज्ञप्ति मे बताया है कि आज म प्र राज्य बीमा चिकित्सालय ग्वालियर मे पदस्थ श्री राकेश शर्मा सहायक वर्ग -2 के पद पर पदस्थ रहते हुये दिनांक 29/02/2024 अर्द्ध वार्षिकी आयु पूर्ण होने पर कार्यालय मे एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का सचालन श्री अनिल उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश शर्मा ने की विशेष अतिथि के तौर पर डॉ जी एस जायसवाल अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय ग्वालियर, , कमल किशोर पाठक संरक्षक म प्र तृतीयवर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ग्वालियर पर उपस्थित थे
जिलाध्यक्ष राकेश सिंह , लक्ष्मी कान्त दिक्षित जिलाध्यक्ष म प्र कर्मचारी कांग्रेस ग्वालियर श्री मनोज जैन , राजेश शर्मा , देवेन्द्र शर्मा , राजकुमार तोमर , योगेश तिवारी , राजूशर्मा , दौलत सिह , राजेश यादव उर्फ सोनू यादव , आदि अधिकारी कर्मचारियो ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके द्वारा सेवा के दौरान किये गये अनुकरणीय कार्यो की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि वह कर्मचारियो हितो के लिए हमेशा लड़ते रहे, उन्हे न्याय दिलाते रहे। क्योंकि वह म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संगठन मे वह जिला सचिव भी थे। । कार्यक्रम का आभार श्री मनोज जैन ने किया।