राजधानी भोपाल के पास बनेगा 1800 करोड़ का रेल कोच हब, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को करेंगे भूमिपूजन

भोपाल, 09 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रदेश को रेल कोच निर्माण इकाई की बड़ी सौगात मिल रही है। इस परियोजना का भूमिपूजन 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पाद सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के अध्यक्ष शांतनु राय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

भूमिपूजन के दौरान बीईएमएल परियोजना पर केंद्रित लघु फिल्म, प्रस्तावित प्लांट का 3D वॉकथ्रू और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।

60 हेक्टेयर में ब्रह्मा परियोजना

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड द्वारा भोपाल जिले की सीमा से लगे रायसेन जिले के उमरिया गांव में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रुपये की लागत से ‘ब्रह्मा परियोजना’ (BEML Rail Hub for Manufacturing) स्थापित की जाएगी। यहां वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच तैयार होंगे, जिससे भारतीय रेल में नए युग की शुरुआत होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा सहित आसपास के जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और 5,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्यों के अनुरूप होगी। अधिकांश तकनीक और सामग्री देश में विकसित होगी, जिससे विदेशी निर्भरता घटेगी। संयंत्र के निर्माण में पर्यावरणीय मानकों का पालन किया जाएगा, जिसमें शून्य तरल अपशिष्ट प्रणाली, सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और हरित लैंडस्केपिंग जैसे उपाय शामिल होंगे।

उत्पादन क्षमता और औद्योगिक लाभ

संयंत्र की शुरुआती उत्पादन क्षमता 125 से 200 कोच प्रतिवर्ष होगी, जिसे पांच वर्षों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रतिवर्ष किया जाएगा। इससे हाई-स्पीड रेल और मेट्रो निर्माण के क्षेत्र में प्रदेश की तकनीकी क्षमता वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इकाई न केवल राजधानी क्षेत्र, बल्कि मंडीदीप जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को भी लाभान्वित करेगी और प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *