QCFI का महाकुंभ शुरू, 12000 प्रतिनिधि आये, देश के प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों का जमावड़ा लगा

ग्वालियर27दिसंबर2024। क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया क्यूसीएफआई का महाकुंभ ग्वालियर में शुक्रवार से शुरू हो गया। देशभर के प्रमुख उद्योग एवं संस्थान विशेषज्ञों की उपस्थिति में क्यूसीएफआई के इस महाकुंभ बनाम 38वें राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ सेल के निदेशक केके सिंह ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि किसी भी संस्थान के लिये क्यूसीएफआई की अवधारणा जरूरी हैं।उन्होंने कहा कि अब हम क्वालिटी सर्किल के साथ साथ सेफ्टी सर्किल और ग्रीन सर्किल की ओर बढ़ रहे हैं।
सेल निदेशक श्री सिंह ने कहा कि 5एस के सिद्धांत से उद्योगों व संस्थान में समय के साथ अपने आपको ट्रेंड कर विश्व की प्रतिस्पर्धा में आगे खड़ा पाया है।

इस मौके पर अडानी पावर लिमिटेड के सलाहकार जयदेव नंदा ने कहा कि क्यूसीएफआई के सिद्धांत अपनाकर हमने उद्योगों की नींव ही सुरक्षात्मक कर दी है। हमारा मानना है कि शुरूआत ही बेहतर होगी तो आगे के परिणाम भी बेहतर होंगे। क्यूसीएफआई भी इसी सिद्धांत पर काम करता है। वहीं अडानी पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य रितुराज मेहता ने कहा कि हमने अडानी समूह के पावर क्षेत्र में क्यूसीएफआई की अवधारणा अपनाने के बाद देखा कि इसके हर जगह परिणाम बेहतर आये। इसके बाद कंपनी प्रमुख ने पूरे अडानी समूह में इसको लागू किया। मेहता ने कहा कि क्यूसीएफआई व 5एस से वर्कमैन की कार्यक्षमता में भी अप्रत्याशित परिणाम आये।

वहीं एबीवी ट्रिपल आईटीएम के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने कहा कि क्यूसीएफआई का यहां ग्वालियर का नेशनल कन्वेंशन भविष्य में उद्योगों व संस्थानों के लिये एक अग्रदूत बनेगा। क्यूसीएफआई के नेशनल चेप्टर अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि नेशनल कन्वेंशन में देशभर के उद्योग एवं विभिन्न संस्थानों से लगभग 12 हजार लोग शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि क्यूसीएफआई वैश्विक सहभागिता में देश के लिये एक प्रमुख संस्थान बना है।

इस मौके पर अन्नकूट बिस्किट के नवीन कुमार खन्ना, टाइटन लिमिटेड के सुब्रता के. भद्रा, एमके विश्वास आदि भी उपस्थित थे। जबकि संचालन कार्यकारी निदेशक डीके श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर बी. श्रीनिवास, एस. जक्लोखे, रजनी सी, अविनाश उपाध्याय, संजय बिंदल आदि भी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुये
क्यूसीएफआई के 38वें नेशनल कन्वेंशन की शुरूआत में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई।

अवार्ड दिए गए
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा 5एस एवं वल्र्ड क्लास मैनुफैक्चरिंग के अवार्ड दिए गए। क्यूसीएफआई -जूसे 5 से अवार्ड सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड, मदर डेयरी फूड एंड वेजिटेबल डिवीजन, हिंदुस्तान जिंक कायड, वी गार्ड इंडस्ट्रीज, बीईआईएल इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटीसी गोहाटी, बिरला कारपोरेशन सतना को प्रदान किए गए।

इसी तरह 5 एस लेवल 1 एक्सीलेंट अवार्ड ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज, महान एनर्जीन, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिंदल पॉवर लिमिटड दिए गए 5 एस जुसे पार एक्सीलेंट अवॉर्ड सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड, आई टी सी कपूरथला, टाइटन आई डिवीजन, अन्नकूट बिस्किट कानपुर को दिए गए वल्र्ड क्लास मैनुफैक्चरिंग अवार्ड अन्ना बिसकिट, केसरी फूड प्रोडक्ट और टाइटन को दिए गए। क्वालिटी लीडरशिप अवार्ड रजनीश शर्मा निदेशक बीईएल, थेज कुमार टोयोडो गोसाई साउथ इंडिया लिमिटेड को।

बेस्ट सपोर्टिंग ऑर्गेनाइजेशन ओला इलेक्ट्रिक एवं गैल इंडिया तथा बेस्ट स्मॉल स्केल इंडस्ट्री ऑर्गेनाइजेशन अवार्ड केसरी फूड प्रोडक्ट्स कानपुर तथा सिंधिया कन्या विद्यालय को प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *