
ग्वालियर10मार्च2025। ईओडब्ल्यू ग्वालियर ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई कर पीडब्ल्यूडी विजयपुर जिला श्योपुर के एसडीओ देवदत्त शर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एसडीओ घूस की यह रकम रेस्ट हाउस मरम्मत कार्य का भुगतान करने के एवज में ले रहे थे। ईओडब्ल्यू आरोपी एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह तोमर ने बताया कि शिकायतकर्ता देवेन्द्र धाकड एवं राजपाल धाकड के द्वारा एक लिखित शिकायत में बताया गया कि उनकी रामलला कन्स्ट्रक्शन प्रोपरायटर फर्म को ऑनलाईन टेंडर के माध्यम से लोक निर्माण विभाग विजयपुर के रेस्ट हाउस मरम्मत कार्य का टेंडर वर्ष 2024 को मिला था। जो लगभग 06 लाख रुपए का था जिसका सम्पूर्ण कार्य उनके द्वारा फरवरी 2025 में ही पूर्ण कर दिया गया था परन्तु भुगतान के समय एसडीओ लोक निर्माण विभाग विजयपुर देवदत्त शर्मा व उपयंत्री शैलेन्द्र पचैरी द्वारा कार्य का भुगतान कराने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे है। जिस पर 30 हजार रुपए देने पर सहमति बन गई है जिसमें से 5 हजार रुपए मैं दे चुका हूं एवं 25 हजार रुपए सोमवार को दिया जाना है।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह तोमर ने कार्य० निरीक्षक योगेन्द्र दुबे के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया। सोमवार को जैसे ही लोक निर्माण विभाग विजयपुर जिला श्योपुर के एसडीओ देवदत्त शर्मा एवं प्रायवेट इंजीनियर धमेन्द्र गुप्ता को 25 हजार रुपए की रिश्वत उनके निवास शासकीय क्वार्टर नं0 एच-2 पर दी गई तो ईओडब्ल्यू टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिस पर से अपराध क्रमांक-35 / 2025 धारा-7 भ्रनिअ0 1988 संशोधित अधिनियम 2018 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।