ग्वालियर 16 फरवरी 2021/ भू-माफियाओं का पता लगाने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई में भी जनसुनवाई मददगार साबित हो रही है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में जमीन संबंधी धोखाधड़ी का पता चलने पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक भू-माफिया के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में इस बार लगभग एक सैंकड़ा फरियादी पहुँचे थे। कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनी और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
कुशवाह कॉलोनी गुड़ागुड़ी का नाका लश्कर निवासी सर्वश्री सौरभ, श्रीनिवास, सुनील सिंह व अरूण सहित अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचकर शिकायत की थी कि हमारे नाम से आवासीय जमीन के कागजात होने के बाबजूद हमें बेदखली के नोटिस मिले हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उनके आवेदन की जाँच पड़ताल की तो पता चला कि कुशवाह कॉलोनी गुड़ागुड़ी का नाका में किसी व्यक्ति द्वारा इन लोगों के नाम जिस जमीन की रजिस्ट्री की थी, उस जमीन पर कब्जा न देकर सरकारी जमीन पर कब्जा दिला दिया। इस प्रकार की धोखाधड़ी का पता चलने पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार श्रीमती शिवानी पाण्डे को जमीन की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर कराने के निर्देश दिए। साथ ही जन-सुनवाई में फरियाद लेकर आए लोगों को भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी को न्याय दिलाया जायेगा।
जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे विभिन्न फरियादियों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कराया। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दिलाई। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य ने भी जन सामान्य से आवेदन प्राप्त किए और निराकरण की कार्रवाई की।