ढोल-ताशों के साथ ई-टेंडरिंग का विरोध,ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर, 28 अगस्त2025।ग्वालियर व्यापार मेला की दुकानों की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के खिलाफ गुरुवार को मेला व्यापारी सड़कों पर उतर आए। प्राधिकरण कार्यालय के बाहर सैकड़ों व्यापारियों ने ढोल-ताशे और मजीरे बजाकर अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। उनका कहना है कि यह नई प्रक्रिया छोटे और मझोले पारंपरिक व्यापारियों को दरकिनार कर धनाढ्य वर्ग के हाथों में दुकानें सौंप देगी।

“ऑनलाइन से परहेज़ नहीं, पर ई-टेंडरिंग नहीं चलेगी”

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया और प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया से एतराज नहीं है, लेकिन ई-टेंडरिंग स्वीकार्य नहीं। उनके मुताबिक, ऊंची बोली लगाने वाले लोग गरीब व्यापारियों का हक मार लेंगे और पीढ़ियों से दुकानें लगाने वाले परिवार मेला से बाहर हो जाएंगे।

ज्ञापन में चेतावनी

प्रदर्शन के बाद व्यापारी नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि दुकान आवंटन की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से वापस ली जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय नहीं बदला गया तो व्यापारी समुदाय बहुत जल्द उग्र आंदोलन की राह अपनाएगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पिछले वर्ष दुकानें लगाने वाले व्यापारियों से राशि जमा कराकर उन्हें ही दुकानें आवंटित की जाएं।

परंपरा तोड़ना अनुचित

व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 119 साल पुरानी मेला परंपरा को अचानक बदलना उचित नहीं है। मेला प्राधिकरण ने 75 प्रतिशत दुकानें ई-टेंडरिंग से और केवल 25 प्रतिशत दुकानें ही पुराने व्यापारियों को देने का जो निर्णय लिया है, वह अव्यावहारिक और असंवेदनशील है। उनका कहना है कि यदि कुछ शिकमी या नकली दुकानदार हैं, तो उनकी जांच कर कार्रवाई की जाए, लेकिन सभी व्यापारियों को सज़ा देना अन्याय होगा।

गौरवशाली विरासत की रक्षा का संकल्प

संघ नेताओं ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला केवल व्यवसाय नहीं बल्कि सिंधिया शासकों की दी हुई गौरवशाली विरासत है। अधिकांश परंपरागत व्यापारी आधुनिक तकनीक से परिचित नहीं हैं, ऐसे में ई-टेंडरिंग से वे वंचित रह जाएंगे। “सरकार का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं बल्कि सांस्कृतिक व व्यापारिक माहौल का विकास होना चाहिए। विरासत की रक्षा के लिए व्यापारी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं,” संघ नेताओं ने कहा।

भारी संख्या में व्यापारी शामिल

प्रदर्शन में अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय (कल्ली पंडित), कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, कोषाध्यक्ष सुरेश हीरयानी, हरिकांत समाधिया, बब्बन सेगर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। इसके साथ ही अचल भदकारिया, राहुल चौहान, राजकुमार शर्मा, वीरू जैन, कमल जादौन, राफान खान, राघवेंद्र जादौन, संजू तोमर, गुड्डू जैन, अजय गुप्ता, रूप सिंह हलवाई, नीलम, कंचन शर्मा और राजू कंसाना भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *