
ग्वालियर/सागर06अक्टूबर2023। सागर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक और रिश्वतखोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है रिश्वतखोर अधिकारी अपने ही विभाग की महिला कर्मचारी से रिश्वत मांग रहा था।
लोकायुक्त एसपी सागर योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक सोहन लाल शर्मा पिता श्री ज्ञानेश कुमार शर्मा निवासी माडोर् जिला निवाड़ी ने शिकायत की थी कि उनकी साली कृष्णा शर्मा को आंगनवाडी सहायिका के पद से कार्यकर्ता के पद पर पदोन्न्त करने के एवज में सुभाष सोनी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ,निवाड़ी 1 लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा था बाद में सौदा 40 हजार में तय हो गया, जिसके बाद आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी सागर से की और 06/10/23 को आरोपी परियोजना अधिकारी रंगे हाथों पकडा गया।
लोकायुक्त की इस कार्यवाही को एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में ट्रेपदल प्रभारी-उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति मंजू सिंह ने ट्रेप दल सदस्य – निरीक्षक केपीएस बेन, निरि. रोशनी जैन ,प्र. आर. शफीक खान, आर. संतोष गोस्वामी. आर. निलेश ,आर. सुरेंद्र प्रताप सिंह के साथ पूरा किया।