ग्वालियर10मई2025। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रो. राकेश कुशवाह को जीवाजी विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया है। प्रो कुशवाह भगवत साहय कॉलेज मैं बॉटनी के प्रोफेसर हैं और अभी संगीत विश्वविद्यालय के कुलसचिव थे।
प्रो.कुशवाह ने शनिवार को जेयू के कुलसचिव का कार्यभार संभाला। और कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य के मार्गदर्शन में नैक से मान्यता प्राप्त ए-प्लस- प्लस विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहने का सार्थक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की परीक्षाएं समय पर हों, परीक्षा परिणाम समय पर आएं इसके लिए प्रयास किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिनियम अधिनियम के तहत चलाया जाएगा।छात्रों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इस पर पूर्ण जोर दिया जाएगा।
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य ने नवनियुक्त कुलसचिव प्रो.राकेश कुशवाह को बधाई व शुभकामनाएं दीं।