ग्वालियर, 5 अगस्त2025। भारत की प्रतिष्ठित आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता प्रो पंजा लीग (पीपीएल) के सीजन-2 का आगाज़ आज मंगलवार को ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी खेल गांव में होगा। उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग, अंतरराष्ट्रीय रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’, बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसकी जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर, पीपीएल के सह-संस्थापक परवीन डबास और अभिनेत्री एवं सह-संस्थापक प्रीति झिंगयानी ने संयुक्त रूप से दी।
परवीन डबास ने बताया कि प्रो पंजा लीग की शुरुआत उन्होंने ग्वालियर से ही की थी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि इस बार लीग में छह बड़ी टीमें भाग ले रही हैं—
- हथोड़ास एमपी (मध्य प्रदेश)
- किराक हैदराबाद
- रोहतक रॉडीज
- मुंबई मसल
- जयपुर वीर
- शेर-ए-लुधियाना
उन्होंने बताया कि सीजन-1 की सफलता के बाद इस बार ग्वालियर को मेजबान शहर के रूप में चुना गया है। 2022 में ग्वालियर में आयोजित प्रो पंजा रैंकिंग टूर्नामेंट की सफलता भी इस फैसले की प्रमुख वजह रही।
इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक और स्टेडियम प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया।
लीग का प्रारूप
प्रो पंजा लीग में पुरुष, महिला और दिव्यांग वर्गों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में मुकाबले होते हैं। प्रत्येक मुकाबले में पिन्स (राउंड जीत) के आधार पर टीमों को अंक मिलते हैं। सभी टीमें पहले लीग फॉर्मेट में आपस में भिड़ेंगी, जिसके बाद फाइनल प्लेऑफ खेला जाएगा।
लीग का उद्देश्य
प्रीति झिंगयानी ने कहा, “आर्म रेसलिंग हमारी संस्कृति में रचा-बसा खेल है। हम इस लीग के माध्यम से इसे एक पेशेवर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच देना चाहते हैं। ग्वालियर जैसे ऐतिहासिक शहरों में इसका आयोजन हमें भारत की विविधता से जोड़ता है और खेल को नई पहचान देता है।”
सीधा प्रसारण
लीग के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स, फैनकोड और स्पोर्ट्स वोट पर किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान किराक हैदराबाद के सीईओ त्रिनाध रेड्डी, रोहतक रॉडीज के मालिक अभिषेक मलिक सहित कई अन्य टीम प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए