
सागर/ग्वालियर। सागर लोकायुक्त ने आज कार्यवाही करते हुए वन विभाग के उप वन मंडल अधिकारी (डिप्टी डीएफओ) को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है कमाल की बात तो ये है कि जो उप वन मंडल अधिकारी रिश्वत लेते पकडे गया है वो अपने विभाग के डिप्टी रेंजर से ही रिश्वत लेते पकडा गया है यानि वन विभाग के डिप्टी डीएफओ अपने अधीनस्थ डिप्टी रेंजर से ही रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप हुए है।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग टीकमगढ में पदस्थ डिप्टी रेंजर रामसेवक अहिरवार आहार सर्किल रेंज बल्देवगढ उम्र 59 निवासी भगत नगर कॉलोनी जिला टीकमगढ ने सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव से शिकायत की थी उनके खिलाफ एक शिकायत की जांच डिप्टी डीएफओ गोपाल सिंह मुवेल जिला टीकमगढ. कर रहे है और शिकायत की जांच उनके पक्ष में करने के लिए 25 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहे है, हांलाकि बाद में सौदा 15 हजार में तय हो गया।
15 हजार रूपए रिश्वत की रकम में से 5 हजार रूपए डिप्टी डीएफओ गोपाल सिंह पहले ही ले चुके थे और इसी दौरान आवेदन डिप्टी रेंजर ने बातचीत की रिकार्डिंग कर लोकायुक्त एसपी को सौंप दी थी लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के निर्देश पर टीम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद आज आवेदक डिप्टी रेंजर रामसेवक को आरोपी डिप्टी डीएफओ ने बाकी की 10 हजार की रिश्वत लेने के लिए सिविल लाइन स्थित अपने शासकीय आवास पर पर ही बुला लिया। जहां लोकायुक्त की टीम ने डिप्टी डीएफओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सागर लोकायुक्त की इस कार्यवाही में डीएसपी राजेश खेडे, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक रोशनी जैन शामिल रहे।