धनतेरस पर 40 हजार की रिश्वत लेते धरा गया सहकारिता इंस्पेक्टर, लोकायुक्त ग्वालियर की कार्यवाही

ग्वालियर/गुना 22 अक्टूबर 2022।मध्यप्रदेश विपणन सहकारिता संस्था मर्यादित के एक इंस्पेक्टर आरके गांगिल को आज लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने अपने विभाग के ही डीआर कोर्ट में चलने वाले मुकदमे में आवेदक के पक्ष में फैसला कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। क्योंकि उनकी फाइल लंबे समय से लंबित रखी हुई थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर रामेश्वर सिंह ने बताया कि बमोरी विपणन सहकारिता संस्था के प्रबंधक सतीश बैरागी ने 10 अक्टूबर को लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसके बाद आज शनिवार को पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही मप्र विपणन सहकारिता विभाग में पहुंचकर इंस्पेक्टर आरके गांगिल को 40 हजार रुपए दिए गये वैसे ही उन्हें पास खडी लोकायुक्त की टीम ने  दबोच लिया। बताया जाता है कि आरोपी इंस्पेक्टर गांगिल इससे पहले 40 हजार रुपए इंस्पेक्टर पहले भी ले चुका था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर के विरूद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई जारी है।

कार्यवाही में टीम:- निरीक्षक कवीन्द्र सिंह चौहान,राघवेंद्र ऋषिस्वर,भरत किरार,अंजलि,शर्मा एवम लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर का स्टाफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *