ग्वालियर01अगस्त2022। दत्तोपंत ढेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विरजेश उपाध्याय आज 2 सितंबर को सायं नई दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे, वह 3 सितंबर को ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।दत्तोपंत ढेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की क्षेत्रीय निदेशक डा. इन्दु शर्मा के मुताबिक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विरजेश उपाध्याय 2 सितंबर को सायं राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर आकर रात्रि विश्राम करेंगे और 3 सितंबर को प्रातः 9 बजे लिटिल एंजेल्स स्कूल में क्यूसीएफआई के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह 12.30 बजे बोर्ड की स्टेक होल्डर बैठक में होटल सत्कार इनकम टैक्स आफिस के सामने शामिल होंगे। सायं 4.30 से 5.30 बजे तक वह जेबी मंघाराम फैक्ट्री में आयोजित पौधरोपण अभियान में भाग लेंगे। डा. इंदु शर्मा के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष का यह ग्वालियर का पहला दौरा है, उनके कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न संगठनों में उत्साह हैं। 3 सितंबर को सायं वह शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।