तानसेन समारोह में 22 दिसम्बर की सभाओं में इन कलाकारों की होंगी प्रस्तुतियाँ

ग्वालियर 21 दिसम्बर 2022/ तानसेन समारोह के तहत मुख्य समारोह स्थल पर 22 दिसम्बर को प्रात:कालीन सभा की शुरूआत पारंपरिक रूप से सारदा नाद मंदिर ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगी। इस सभा में विश्व संगीत के तहत यूएसए के विलियम रीस हॉफमैन प्रस्तुति देंगे। इसके बाद श्री विनोद मिश्रा सतना का गायन, श्री बृजभूषण गोस्वामी दिल्ली का ध्रुपद गायन, श्री उमेश कंपूवाले ग्वालियर का गायन एवं श्री हर्ष नारायण मुम्बई का सारंगी वादन होगा। प्रात:कालीन सभा सुबह 10 बजे शुरू होगी।

सांध्यकालीन सभा – इस सभा का शुभारंभ राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के ध्रुपद गायन से होगा। इस सभा में विश्व संगीत के तहत अर्जेंटीना के देसमाद्रे ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति होगी। इसके पश्चात सुश्री अनुजा झोकरकर पुणे का गायन, श्री शशांक सुब्रमण्यम चैन्नई का बांसुरी वादन, पं. जयतीर्थ मेवुण्डी धारवाड़ का गायन और पं. संजू सहाय लंदन (वाराणसी) का तबला वादन होगा। सांध्यकालीन सभा सायंकाल 6 बजे शुरू होगी।

बटेश्वर मंदिर प्रांगण में इन कलाकारों की होगी प्रस्तुति

इस साल के तानसेन समारोह के तहत पहली बार मुरैना जिले के सुप्रसिद्ध बटेश्वर मंदिर प्रांगण में 22 दिसम्बर को एक अतिरिक्त संगीत सभा सजेगी। इस प्रात:कालीन सभा में श्री विवेक नवले इंदौर का तबला वादन, सुश्री साधना गोरे ग्वालियर का गायन व श्री प्रभात कुमार दिल्ली का सरोद वादन होगा। यह सभा सुबह 10 बजे शुरू होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *