QCFI के कन्वेंशन में 600 संस्थानों की 2200 टीमों की प्रस्तुति जारी, डिजीटल अरेस्ट से बचाव भी बताया

ग्वालियर28दिसंबर2024। क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया के 38वें नेशनल कन्वेंशन में शनिवार को पूरे दिन देशभर के विभिन्न स्थानों से आये संस्थानों के प्रतिनिधियों ने क्यूसीएफआई और 5एस को लेकर तैयार अपनी अपनी केस स्टडी प्रस्तुत की। इन केस स्टडी को देखकर उद्योग व संस्थान विशेषज्ञों ने सराहना की।

शनिवार को कन्वेंशन में डिजीटल अरेस्ट पर भी नाटय प्रस्तुति विभिन्न प्रतिनिधियों ने दी, जिसे कन्वेंशन में आये 12 हजार प्रतिनिधियों ने सराहा। क्यूसीएफआई के नेशनल चेप्टर अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि डिजीटल अरेस्ट जैसी आये दिन होने वाली अपराध की घटनाओं पर भी क्यूसीएफआई का ध्यान है और हम इसे रोकने के लिये देशभर में जागरूकता अभियान भी चलायेंगे।
नेशनल कन्वेंशन में केस स्टडी प्रस्तुतिकरण में शनिवार को एक से एक बेहतर केस स्टडी प्रस्तुत की गई।

जिसमे राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर्स की टीम त्रिशूल ने केस स्टडी दी। इसमें पर्यावरण में अमोनिया नहीं जा पाये इसका प्रबंधन बताया गया। वहीं 12 हजार लोगों को एक साथ भोजन व उनके हाथ धोने में भीड़रहित अनूठा प्रबंधन भी बताया गया। जिसे प्रत्येक आने वाले ने सराहा। शनिवार को अग्रवाल फाउंडरी, हिंडाल्को संस्थान की टीम ने पर्यावरण केन्द्रित प्रस्तुति दी। जबकि स्टील अथोरिटी की टीम ने अपने माडल बतायें। मीनाक्षी हास्पीटल मदुरई की ब्राइट टीम, लिटिल एंजेल्स हाईस्कूल टीम ने भी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व सुबह क्यूसीएफआई की ओर से बेस्ट चेप्टर केटेगरी, मेम्बरशिप ग्रोथ अवार्ड, बेस्ट डायरेक्टर, क्यूसीएफआई आइकान अवार्ड दिये गये। वहीं प्रतिभागियों ने गोदरेज कन्जयूमर प्रोडक्टस, एसआरएफ लिमिटेड, जेके टायर, सूर्या रोशनी लिमिटेड की विजिट भी की। बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड आज बी. श्रीनिवास व अविनाश उपाध्याय को दिये गये।

इस मौके पर क्यूसीएफआई के डीके श्रीवास्तव, एनके शर्मा, अक्षय, एसएम ताहिर आदि भी उपस्थित थे। आज रविवार 29 सितंबर को सुबह 8.30 बजे केस स्टडी प्रस्तुतिकरण रहेगा। बाद में दो बजे से सायं 5 बजे तक समापन सत्र व पुरस्कार वितरण होगा। इसके मुख्य अतिथि वल्र्ड रिकार्डस यूनियन के अधिकारिक रिकार्ड प्रबंधक क्रिस्टोफर टेलर क्राफ्ट उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *