ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, EOW ने की कार्यवाही, आरोपी के घर की भी सर्चिंग

ग्वालियर। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को शनिवार को दोपहर अार्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरोे(ईअोडब्ल्यू) ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। श्री वर्मा ने बाल भवन के पास कार में यह रिश्वत ली। उन्हो‌ंने निर्माण कार्य शुरू करने के एवज में नगर निगम से मंजूरी दिलाने व संभवित कार्रवाई से बचाने के लिए 50 लाख रुपए की मांग की थी अौर 25 लाख रुपए में डील तय की थी। इस डील की पहली किश्त शनिवार को ली जा रही थी। सिटी प्लानर के पकड़े जाने के बाद शनिवार की शाम ही अायुक्त ने अादेश जारी कर श्री वर्मा को सिटी प्लानर के पद से कार्यमुक्त कर पवन सिंघल को सिटी प्लानर बना दिया।
ईअोड्ब्ल्यू एसपी अमित सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र भारद्वाज ने सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार श्री वर्मा ने 50 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में बातचीत में 25 लाख रुपए की डील तय हुई। प्रदीप वर्मा व धर्मेंद्र भारद्वाज के बीच सुरेश नगर वाली जमीन के लिए डील विगत लगभग एक माह से चल रही थी।

सुबह 11.50 बजे बुलाया था सिटी प्लानर ने
रिश्वत की पहली किश्त के भुगतान के लिए प्रदीप वर्मा ने धर्मेंद्र को शनिवार को सुबह 11.30 बजे निगम मुख्यालय के बाहर बुलाया था। बाद में दोनों के बीच फोन पर बात होती रही अौर प्रदीप लगभग 1.25 बजे निगम की कार में बाल भवन के पास पहुंचे अौर कार में बैठकर रिश्वत ली।

घर पर मिले निगम के दस्तावेज, 2 लाख रुपए
ईअोड्ब्ल्यू टीम ने विनय नगर स्थित प्रदीप वर्मा के घर पर भी सर्चिंग की। घर पर नगर निगम की कई फाइलें भी बरामद हुई हैं। समझा जा रहा है कि यह फाइलें लोकायुक्त व ईअोड्ब्लयू में लंबित मामलों से संबंधित हैं। घर पर 2 लाख रुपए नगद, गहने भी मिले लेकिन अधिकांश गहने नकली हैं, इनकी जांच की जा रही है। मां के नाम पर एक रजिस्ट्री भी बरामद की गई है। बैंक खातों के दस्तावेज व पास बुक भी मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *