
ग्वालियर 29 नवम्बर 2023/ मतगणना का सारा काम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ संपादित कराएं। मतगणना कार्य को पूरी गंभीरता से अंजाम दें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए। उन्होंने बुधवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तम्बाकू इत्यादि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। दोनों प्रवेश द्वारों पर व्यक्तिश: इसकी सघन जाँच करें। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को साफ तौर पर बता दें कि गणना अभिकर्ता अपने साथ उक्त सामग्री लेकर न आएं। प्रवेश द्वार पर ही मोबाइल फोन जब्त कर लिए जायेंगे।
समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि मतगणना दिवस को प्रात:काल लगभग 7 बजे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रेक्षकगणों व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्राँग रूम खोलें। स्ट्राँग रूम खोलने के समय की सूचना प्रत्याशियों को अनिवार्यत: दी जाए। इसी तरह पोस्टल बैलेट को कोषालय से गणना स्थल पर ले जाने का काम पूरी पारदर्शिता से करें, इसकी भी सूचना प्रत्याशियों को दें। पोस्टल बैलेट का परिवहन कड़ी सुरक्षा के बीच और प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने कहा कि मतगणना के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी गणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। साथ ही प्रतिबंधित सामग्री ले जाने की अनुमति कदापि नहीं दी जायेगी। प्रवेश द्वार पर ही सभी की बारीकी से जाँच की जायेगी। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर भी लगाए जायेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतगणना के नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार ने मतगणना व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र वर्धमान व श्री अमृत मीणा सहित जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कुल 112 टेबलों पर होगी ईवीएम के मतों की गिनती
मतगणना के लिये इस बार गणना टेबल बढ़ाई गई हैं । जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएलबी कॉलेज में हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती दो – दो कक्ष निर्धारित किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण के ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती के लिये 21 – 21 टेबल लगाई गई हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण व विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के ईवीएम की मतों की गिनती के लिये 14 – 14 टेबल लगाई गई हैं।
कुल 21 टेबलों पर होगी डाक मत पत्रों की गिनती
जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्रों की गिनती के लिये कुल 21 टेबल लगाई गईं हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 2 टेबल, ग्वालियर में 5 टेबल, ग्वालियर पूर्व में 6, ग्वालियर दक्षिण में 4, भितरवार में 2 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) में डाक मत पत्रों की गिनती के लिए 2 टेबल लगाई गईं हैं।
एमएलबी कॉलेज के इन कक्षों में होगी मतगणना
जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गिनती 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में होगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के मतों की गिनती एमएलबी कॉलेज में प्रथम तल पर स्थित कमरा नं. 203 व 204 में की जायेगी। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर की प्रथम पर कमरा नं. 201 व 202 में होगी।
इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व की मतगणना भू-तल पर स्थित कमरा नं. 101 व 102, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के मतों की गिनती भू-तल पर स्थित कमरा नं. 24 व 25 में होगी।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार की मतगणना भूतल पर स्थित कमरा नं. 103 व 104 में एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के मतों की गिनती एमएलबी कॉलेज परिसर में भू-तल पर स्थित कमरा नं. 21 व 22 में की जायेगी।
पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के वोटों की गिनती शुरू होगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी।
मतगणना परिसर में प्रवेश व्यवस्था, अलग-अलग रंग के होंगे प्रवेश पत्र
मतगणना परिसर में अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश पत्र के रंग अलग-अलग होंगे।
मतगणना दिवस यानि 3 दिसंबर को कटोराताल की ओर वाले प्रवेश द्वार से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, भितरवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) के प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर व ग्वालियर दक्षिण के प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता अचलेश्वर मंदिर की ओर वाले प्रवेश द्वार से प्रवेश कर संबंधित मतगणना कक्ष में पहुँच सकेंगे। मतगणना के लिये तैनात किए गए अधिकारी एवं कर्मचारी भी अचलेश्वर मंदिर वाले प्रवेश द्वार से मतगणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रवेश द्वार से मीडिया प्रतिनिधिगण मतगणना परिसर में पहुँच सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
अचलेश्वर मंदिर वाले प्रवेश द्वार की ओर से आने वाले अधिकारी-कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधिगण एमएलबी कॉलेज की पार्किंग में अपने दुपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जीवायएमसी मैदान में रहेगी। इसके अलावा गणना अभिकर्ताओं के लिये थीम रोड़ पर छत्री की ओर दुपहिया वाहन एवं ओफो की बगिया में चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।