पुलिस टीम की सजगता से गुम बालक के पुराने आधारकार्ड से पुलिस ने मुम्बई में किया दस्तयाब।
घर वालों की मारपीट से नाराज होकर मुम्बई भाग गया था गुम बालक।
गुम बालक वर्तमान में बालिग होकर मुम्बई में नौकरी कर अच्छी आय अर्जित कर रहा था।
ग्वालियर 23.01.2024 – पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के परिपालन में ग्वालियर जिले में भी पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल (भापुसे) के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री अमृत मीना द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर गुम बालक-बालिकाओं की सकुशल दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में अधीनस्थ थाना क्षेत्रों से गायब हुये बालक-बालिकाओं की पतारसी कर दस्तयाबी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
कुछ समय पूर्व सीएसपी महाराजपुरा द्वारा धारा 363 भादवि के पुराने प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बर्ष 2018 में थाना हजीरा क्षेत्र के गदाईपुरा से गायब हुये एक नाबालिग बालक का प्रकरण संज्ञान में आया, जिसमें फरियादी पिता महेन्द्र राजपूत ने दिनांक 20.09.2018 को अपने पुत्र आशू राजपूत के गायब होने के संबंध में थाना हजीरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हजीरा में अप0क्र0-495/18 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त अपहृत आशु राजपूत की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
उक्त नाबालिग बालक आशु की पतारसी हेतु सीएसपी महाराजपुरा के मार्गदर्शन में पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई। जॉच के दौरान अपहृत बालक के पिता से पूछताछ की गई तथा बालक के गायब होने का कारण व तात्कालिक परिस्थितियों के संबंध में पूछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा गायब हुये बालक का पुराना आधार कार्ड प्राप्त किया और उसके आधार कार्ड पर जारी हुई मोबाइल सिमों की जानकारी निकाली गई। जिसमें से एक सिम वर्तमान में मुम्बई में एक्टिव पाई गई। जिस पर से पुलिस की एक टीम को मुम्बई भेजा गया।
मुम्बई में पुलिस टीम तकनीकी सहायता के आधार पर उक्त गायब हुये बालक के ठिकाने पर पहुंच गई और गायब बालक जो कि वर्तमान में बालिग हो चुका है। उसे दस्तयाब कर घर से भागने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे पिताजी ट्यूशन न जाने पर मापीट करते थे जिससे में नाराज होकर घर से भागकर मुम्बई आ गया था।
जहॉ उसने कुछ दोस्त बनाये जिन्होने मेरी मदद की थी। गुमशुदा मुम्बई में बिल्डर्स का काम कर रहा था जोे कि अच्छा खासा कमा रहा था। जिसे पुलिस टीम मुम्बई से दस्तयाब कर ग्वालियर लेकर आई। गुमशुदा बालक आपने माता पिता को देखकर भावुक हो गया। पुलिस द्वारा गुमशुदा को माता पिता से मिला दिया और उनसे मिलकर गुमशुदा खुश हो गया।
सराहनीय भूमिका:- गुमशुदा को दस्तयाब करने में प्रभारी थाना हजीरा बृजेन्द्र भदौरिया, सउनि राघवेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, प्र.आर. पदम सिंह, आरक्षक भीकम सिकरवार, शंभू सिंह, अनूप सिंह, कुलदीप तोमर की सराहनीय भूमिका रही